उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि चार-पांच युवक बीच सड़क पर गाड़ी खड़ा करके (चोली के पीछे क्या है) गाने पर डांस कर रहे हैं। कुछ युवक तो गाड़ी की छत पर चढ़कर भी डांस कर रहे हैं। किसी ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस से कार्रवाई की मांग हो रही थी। अब पुलिस ने कार्रवाई की है और ऐसा सबक सिखाया है कि पांचो युवकों ने कान पकड़कर माफी मांगते हुए कहा कि “अब हम ऐसी गलती कभी नहीं करेंगे।” वीडियो शेयर करते हुए पत्रकार चौधरी परवेज ने लिखा कि नेशनल हाईवे पर गाड़ी खड़ी करके उसके ऊपर डांस कर रहे थे।

पुलिस से कार्रवाई की मांग: उन्होंने लिखा कि “गाजियाबद के लाल कुआं इलाके के पास नेशनल हाईवे 9 का मामला है और यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।” इस वीडियो को शेयर करते हुए पत्रकार पंकज झा ने लिखा कि “अब यूपी पुलिस से आग्रह है कि इन मनबढों का उचित इलाज हो, फिर उस का वीडियो भी जारी हो। जिससे ऐसी चाहत रखने वाले भी कंट्रोल में रहें।” अब पुलिस ने कार्रवाई की जानकारी लोगों से साझा की है।

पुलिस ने ठोंका 20 हजार का जुर्माना: गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर करते हुए लिखा कि “ट्वीटर पर प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए उक्त वाहन स्वामी के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 20000 रू0 की चालानी कार्यवाही की गई।”

गाजियाबाद पुलिस ने ट्वीट कर लिखा कि “दि0 01.04.22 को कुछ युवकों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन कर गाड़ी की छत पर खड़े होकर नाचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, गाजियाबाद पुलिस द्वारा उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुये उक्त वाहन का कुल 20,000 रु0 का चालान कर 05 युवकों को गिरफ्तार किया गया है।”

एक अन्य वीडियो जो पुलिस द्वारा शेयर किया गया है जिसमें पांचों युवक कान पकड़कर, उठते बैठते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ में वे कह रहे हैं कि “हमें माफ कर दिया जाए, हम किसी और की गाड़ी पकड़कर लाए थे, अब हम ऐसी गलती कभी नहीं करेंगे। हमें माफ कर दिया जाए।”

जिस तरह युवक बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर डांस कर रहे थे, उससे किसी और को या इन्हें ही नुकसान पहुंच सकता था। इस तरह की हरकतें करने वालों को और बढ़ावा मिल सकता था। पुलिस ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेकर तुरंत गाड़ी की खोजबीन शुरू की और युवकों को गिरफ्तार कर गाड़ी पर बीस हजार का जुर्माना ठोंक दिया है। हालांकि गाड़ी इन युवकों की नहीं थी।