नूंह में फैली हिंसा से लोगों को भारी नुकसान पहुंचा है। कई लोगों की जान चली गई है। FIR में अब नए नए खुलासे हो रहे हैं। हिंसा को लेकर राजनीति और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। इसी बीच सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर समेत कई कलाकारों का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो के जरिये कई अभिनेताओं ने दिया था सन्देश
वीडियो में सभी कलाकार जाति, धर्म से ऊपर उठकर भारतीय होने की बात कह रहे हैं। वीडियो में सचिन तेंदुलकर कह रहे हैं, “जब हम भारत के लिए खेलते हैं तो एक टीम की तरह खेलते हैं, फिल्ड पर ये मायने नहीं रखता है कि आप हिंदू हैं या मुसलमान हैं। मैं सचिन तेंदुलकर हूं और सबसे पहले मैं भारतीय हूं।” इसके बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं कि एक हिंदुस्तानी पर जुल्म का मतलब सारे हिंदुस्तानियों पर जुल्म है।
‘हिन्दुस्तानियों पर जुल्म सारे देश पर जुल्म है’
वीडियो में अनुपम खेर, शबाना आजमी, तबला वादक जाकिर खान, अभिषेक बच्चन, चित्रकार M.F Hussain, तब्बू के साथ ही साउथ के कई अभिनेता भी हैं। जो कह रहे हैं कि हम पहले हिंदुस्तानी हैं। अंत में अमिताभ बच्चन कहते हैं कि हिन्दुस्तानियों पर जुल्म सारे देश पर जुल्म है। बंद कीजिये ये अनर्थ। हम एक दूसरे के साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं?
नूंह में फैली हिंसा के बाद अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। @poonamkachanddd ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘हरियाणा और मणिपुर पर इन्हीं कुछ नहीं बोला, तो इन्हें किस बात का श्रेय दिया जा रहा है?’ एक अन्य ने लिखा, ‘सचिन और अमिताभ अब एकदम शांत हैं! ये शब्द बहुत पहले कहे गए थे!’ एक अन्य ने लिखा, ‘शांति का संदेश फैलाने के लिए सरकार की ओर से बिलकुल भी कोई पहल नहीं की गई है जैसा कि अतीत में होता था।’
वहीं हिंसा पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सभी को शांति बनाए रखनी चाहिए। लोगों को सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट या ऐसा कुछ फॉरवर्ड नहीं करना चाहिए। जांच चल रही है। पुलिस 83 एफआईआर दर्ज कर चुकी है और 159 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई जारी है।