बस, ट्रेन की सीट पर बैठने के लिए यात्रियों में होड़ रहती है। कौन कितनी जल्दी चढ़े और सीट पर बैठ जाए, इसके लिए लोग तमाम तरीके अपनाते हैं। कोई अपने दोस्त को पहले चढ़ा देता है तो कोई सीट पर रुमाल रखकर अपना दावा ठोक देता है लेकिन एक बुजुर्ग ने कुछ तूफानी करने की सोची और उनके गले मुसीबत पड़ गई।

खिड़की से बस में चढ़ने लगा बुजुर्ग

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो महाराष्ट्र का बताया जा रहा है। एक एसटी बस स्टैंड पर एक बस में चढ़ने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है। इसी दौरान एक बुजुर्ग बस की खिड़की से बस में चढ़ने लगा। बुजुर्ग के शरीर का आधा हिस्सा बस के अंदर हो गया लेकिन बाक़ी हिस्सा बाहर लटका हुआ था। कुछ लोग बुजुर्ग को अंदर की तरफ धकेल रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

हालांकि बुजुर्ग शायद बस की खिड़की में फंस चुका था और निकलने की पूरी कोशिश कर रहा था। बाहर खड़े लोग भी उसकी मदद कर रहे थे लेकिन वीडियो खत्म होने तक वह निकल नहीं पाया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।

नितिन भगत ने लिखा, ‘ऐसा तो हम लोग बचपन में करते थे लेकिन अब चाचा बुढ़ापे में कर रहे हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘अब दादा कभी भी खिड़की से बस में नहीं चढ़ेंगे।’ एक ने लिखा, ‘इनको इतनी जल्दी किस बात की है? क्या ये सुप्रीम कोर्ट में गवाही देने जा रहे हैं?’

विद्या ने लिखा कि हो सकता है, ‘हो सकता है कि चाचा को इस तरह बस पकड़ने की आदत शुरू से ही लग गई हो? खैर चाचा के अटकते ही तमाम लोग उनकी मदद करने के लिए आगे आ गये।’ एक अन्य ने लिखा, ‘शायद चाचा घर बोलकर आये थे कि कि आज कुछ तूफानी करना है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘चाचा को समझाओ कि इस तरह की हरकतें नहीं करनी चाहिए। अब उम्र हो चुकी है।’