दिल्ली एनसीआर के नोएडा की खबरें इन दिनों लगातार सोशल मीडिया पर छाई हुई है। ऐसे में गार्ड और निवासियों के बीच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नोएडा के हाई राइज सोसाइटी में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई थी। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड एक गुट की तरफदारी करने लगे तो सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट होने लगी।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि दो गुटों में जमकर मारपीट हो रही है। इस बीच गार्ड और एक गुट के भी जोरदार लड़ाई शुरू हो जाती है। निवासियों और सिक्योरिटी गार्ड एक – दूसरे को मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में यह भी दिखाई दे रहा है कि महिलाएं भी एक – दूसरे का बाल खींच रही हैं। वहीं कुछ लोग बचाओ – बचाओ की आवाज भी लगा रहे हैं।

जानिए मामला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 20 अक्टूबर यानी गुरुवार की है। गुरुवार की रात सेक्टर नोएडा 78 स्थित हाई पार्क सोसाइटी अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के विषय में दो पक्षों में बहस हो गई। ऐसे में एक गुट द्वारा आरोप लगाया गया कि लड़ाई के बीच सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड ने उनके साथ मारपीट की और डंडे बरसाए हैं। इस घटना में दो महिलाएं घायल भी हो गई हैं। मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और थाने में ले जाकर रिपोर्ट लिखी।

डीसीपी ने दिया ऐसा बयान

इस मसले पर नोएडा के डीसीपी ने बताया कि यह घटना सेक्टर 78 स्थित हाइड पार्क सोसायटी की है। इस मामले को लेकर सेक्टर – 113 में शिकायत दर्ज की गई है। उन्होंने जानकारी दी कि नोएडा के हाइ पार्क सोसायटी के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए अलग-अलग उम्मीदवारों का समर्थन कर रहे दो लोगों के बीच मारपीट हुई। इस घटना में दो महिलाओं को मामूली चोट आई है। शिकायत दर्ज करने के बाद दो गार्ड को हिरासत में ले लिया गया है।

लोगों के रिएक्शन

सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि नोएडा से लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में योगी आदित्यनाथ सरकार को अपनी पुलिस व्यवस्था पर ध्यान देने की जरूरत है। वहीं कुछ यूजर्स द्वारा कमेंट किया गया है कि समाज में इस तरह की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय है। ऐसे में लोगों को अपने समाज पर ध्यान देने की आवश्यकता है।