नोएडा की एक सोसाइटी की इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है, नोएडा सेक्टर-121 में स्थित क्लियो काउंटी सोसाइटी के सीनियर सिटिजन ग्रुप ने सब्जी बेचने वाले की बेटी की शादी कराई है। उन्होंने पूरी शादी का खर्चा उठाया है। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और तारीफ कर रहे हैं।
काउंटी सोसाइटी के सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन ने मिलकर पूरी शादी का खर्चा उठाया है और धूमधाम से पूजा की शादी कराई है। इतना ही नहीं यह शादी सोसाइटी के क्लब हाउस में ही हुई। इस शादी में 200 से अधिक लोग शामिल हुए हैं। सोसाइटी में रहने वाले सभी परिवारों ने मिलकर अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाई है। इसके पीछे दिल को छू लेने वाली एक कहानी है।
कोरोना काल में एक फोन पर घर-घर सब्जी पहुंचाती थी पूजा
पूजा और उसका परिवार दिल्ली के जैतपुर के रहने वाले हैं, उसके पिता सतपाल और मां सुनीता क्लियो काउंटी सोसायटी के गेट के बाहर सब्जी बेचते हैं। कोविडकाल के समय जब पूरे देश में लॉकडाउन लगा था उस समय पूजा ने सोसाइटी के लोगों की काफी मदद की थी। वह एक फोन पर सब्जी पहुंचाने आ जाती थी। उसकी मेहनत और ईमानजारी देखकर सीनियर सिटीजन ने तय किया था कि वे समय आने पर इस बेटी के लिए कुछ करेंगे। जब पूजा के माता-पिता ने शादी के समय सोसाइटी से मदद मांगी तो सोसाइटी के सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन के लोग मदद के लिए तैयार हो गए।
बता दें कि पूजा की शादी रोहित से हुई है, वे पहले इसी सोसाइटी में सुरक्षाकर्मी थे अब वे एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं फिलहाल रोहित अपने परिवार के साथ सेक्टर 78 में रहते हैं। सेक्टर 78 से बारात नोएडा की इसी सोसाइटी में आई और फिर धूमधाम से शादी हुई। इस शादी का प्रमुख खर्च एमएस अग्रवाल ने उठाया उन्होंने इसके लिए चार से साढ़े चार लाख खर्च किए। बाकी लोगों ने भी अपनी क्षमत के अनुसार मदद की। शादी के बारे में आरके अरोड़ा ने कहा कि पूजा ने कोरोना काल में जिस तरह से हमारी मदद की, वह हम कभी नहीं भूल सकते। हमने उसे अपनी बेटी मानकर उसकी शादी कराई है। इस शादी में लगभग दो सौ लोग शामिल हुए थे।
नोट- गोपनीयता का ध्यान रखते हुए हमने आपके साथ वीडियो शेयर नहीं की है।