भाजपा के साथ नाता तोड़कर नीतीश कुमार अब एक बार फिर आरजेडी के साथ चले गये हैं। 2013 में एनडीए गठबंधन से नाराज होकर नीतीश कुमार आरजेडी और कांग्रेस के साथ चले गए थे। फिर 2017 में एक बार फिर से बीजेपी के साथ चले आए। अब फिर पाला बदल रहे हैं। 2017 में जब नीतीश कुमार ने पाला बदला था और भाजपा का दामन थामा था तो लालू यादव ने उन्हें सांप बताया था।
लालू प्रसाद यादव का पुराना ट्वीट वायरल
दरअसल नीतीश कुमार ने जब आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बनाने का ऐलान किया तो लालू प्रसाद यादव का एक पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस ट्वीट में लालू के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि ‘नीतीश सांप है जैसे सांप केंचुल छोड़ता है वैसे ही नीतीश भी केंचुल छोड़ता है और हर 2 साल में सांप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेता है। किसी को शक?’
कब का है ये ट्वीट?
लालू प्रसाद यादव का ये ट्वीट 3 अगस्त 2017 का है। जब नीतीश कुमार ने आरजेडी का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था और आरजेडी सत्ता से बाहर हो गई थी तब आक्रोश में लालू प्रसाद यादव के अकाउंट से यह ट्वीट किया गया था।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
इस पर एक यूजर ने लिखा कि ‘कोई शक नहीं, वैसे भी आपकी बात मानने के इलावा कोई “चारा” नहीं है। उम्मीद है सांप का जहर आपकी लालटेन के लिए अच्छा ईंधन बनेगा।’ धर्मेंद्र सिंह ने लिखा कि फिर ‘उन्हीं से दोस्ती, फिर केंचुआ छोड़ा और लालू के शरण में पहुंच गया, कथनी और करनी में कितना फर्क होता है।’
अरविन्द नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पुराने पाप और पुराने ट्वीट कभी पीछा नहीं छोड़ते।’ जयजीत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘लालू जी कुछ कह रहें हैं आप लोग से, इनकी भी सुन लें आप लोग भाई।’ अरुण शर्मा ने लिखा कि ‘मानना पड़ेगा! लालू जी के अलावा चिराग पासवान जी भी लगातार यही बात कह रहे थे। अच्छा है कि सोशल मीडिया की दुनिया में सब हिसाब-किताब बना रहता है।’
बता दें कि अब नीतीश कुमार ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह मुझे ही कमजोर करने का काम कर रहे थे। हमारा ही अपमान कर रहे थे। हमारे सभी विधायकों और सांसदों ने एकमत से बीजेपी का साथ छोड़ने का फैसला किया है। अब नीतीश कुमार ने आरजेडी का साथ छोड़ने पर अफसोस जताकर फिर से सरकार बनाने का दावा राज्यपाल के पास किया है।