स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नौकरी को लेकर बड़ी घोषणा की है। नीतीश कुमार ने कहा कि युवाओं को नौकरी मिले चाहे सरकारी हो या उसके बाहर। दस लाख क्या हम लोगों का मन है, इसे 20 लाख तक पहुंचाएं। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इसे इतिहासिक घोषणा बताया है। हालांकि भाजपा नेता ने ओस पर तंज कसा है।
नीतीश कुमार पर गिरिराज सिंह ने कसा तंज
नीतीश कुमार द्वारा नौकरी की घोषणा किये जाने के बाद कुछ देर बाद ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस पर पलटवार किया है। गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार का पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें नीतीश कुमार कह रहे हैं कि लोग कहते हैं कि इतने लोगों को नौकरी दे देंगे, अरे इतना पैसा आएगा कहां से? कहीं ऐसा तो नहीं कि नौकरी देने के बहाने अपना ही कुछ सोच रहे हो, कुछ भी बोल देते हैं! जिस पैसे से अंदर गए हो उसी पैसे से नौकरी डोज क्या?
गिरिराज सिंह ने कसा तंज
नीतीश कुमार का पुराना वीडियो शेयर कर गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया, ‘आज नीतीश जी ने गांधी मैदान में 20 लाख नौकरी देने का वादा किया, अब नौकरी देने के वादे पर उनका कुछ दिन पहले का बयान सुनते हैं। पलट पलट पलट।’ गिरिराज सिंह के इस ट्वीट पर अब तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
दानिश नाम के यूजर ने लिखा, ‘देख रहा है विनोद खुद 2 करोड़ और 19 लाख नौकरी का वादा ना पूरा करने के ऊपर बोलने के बजाय कैसे दूसरे द्वारा दी जरी नौकरियों पर मजाक उड़ाया जा रहा है। राहुल नाम के यूजर ने लिखा कि नौकरी सबको तेजस्वी जी से चाहिए, मोदी जी तो मनोरंजन के लिए 08 साल से प्रधानमंत्री हैं।
बलबीर नाम के यूजर ने लिखा, ‘सही है कि 20 करोड़ नौकरी का एलान नहीं किए, नहीं तो जनता उनको आज ही प्रधानमंत्री बना देती।’ मिंटू रॉय नाम के यूजर ने लिखा कि बोलने में पैसा थोड़ी लगता है। वो तो हम भी बोल दें कि हमको मुख्यमंत्री बना दो तो हम हर घर नौकरी दे देंगे। उज्जवल कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि मोदी जी ने भी हर साल दो करोड़ रोजगार देने का जुमला फेंका था, क्या हुआ उसका?
बता दें कि पिछले दिनों बिहार में हुए राजनीतिक फेरबदल के बाद नीतीश कुमार ने भाजपा का साथ छोड़कर तेजस्वी यादव के साथ मिलकर सरकार बना लिए थे। उपमुख्यमंत्री बनने के बाद तेजस्वी यादव ने दस लाख नौकरी देने का वादा किया था और अब नीतीश कुमार ने कहा कि उनका मन तो नौकरी देने का आंकडा 20 लाख तक का है।