बिहार (Bihar) के छपरा में जहरीली शराब से 39 लोगों की मौत है। इस मामले में विपक्ष नीतीश कुमार सरकार पर सवाल उठा रही है। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) का एक अजीबो – गरीब बयान आया है। जिस पर बीजेपी नेताओं (BJP Leaders) ने पलटवार किया है। वहीं, आम सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) ने भी बिहार सीएम को ट्रोल (Bihar CM Troll) किया है।

बिहार सीएम ने दिया ऐसा बयान

नीतीश कुमार ने जहरीली शराब से हुई मौत पर कहा, “जहरीली शराब से शुरू से लोग मरते हैं, इससे अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं। लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब शराबबंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही। जो शराब पियेगा वो मरेगा। इस पर पूरी तरह से एक्शन होगा।” इसके साथ उन्होंने कहा कि शराबबंदी से कई लोगों को फायदा हुआ है। बड़ी संख्या में लोगों ने शराब छोड़ दी है, यह अच्छी बात है। मैंने अधिकारियों से कहा है कि वास्तविक गड़बड़ी करने वालों की पहचान करें और उन्हें पकड़ें।

बीजेपी नेताओं ने किया पलटवार

बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार ने पलटवार कर कहा,”ये बिहार का दुर्भाग्य है। बिहार में जब से शराब नीति चली है तब से कई हजार लोग मर गए। मगर मुख्यमंत्री की संवेदना नहीं जागती और जब सदन में कोई इसको उठाता है तो उससे ऐसा व्यवहार करते हैं जो कोई उम्मीद नहीं करता।” बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं मानता हूं कि जहरीली शराब की वजह से दूसरे राज्यों में भी लोग मरते हैं। नीतीश कुमार ने बिहार में जब शराबबंदी लागू है तो फिर कैसे इतनी बड़ी संख्या में लोग मर रहे हैं, इतनी बड़ी संख्या में लोग जेल कैसे जा रहे हैं।

लोगों ने किया ट्रोल

नीतीश कुमार के बयान पर सोशल मीडिया यूज़र्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों बिहार सीएम का समर्थन भी किया है। @harihar_svp नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि वैसे अमर तो कोई नहीं, लेकिन शराब पीने वाले तो आत्महत्या ही कर रहे हैं । उनसे काहे की सहानुभूति । शराब बंदी तब हुई थी, जब भाजपा भी सत्ता में सहभागी थी। अतः नीतीश सही हैं। @biharivikash0 नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया – एकदम सही बात है लेकिन सवाल ये है, जो शराब बेच रहा है, उसे क्यों पकड़ नहीं पा रहे हैं? @TheSarveshPande नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट आया,”बेशर्मी की पराकाष्ठा को पार कर चुके हैं। सत्ता के नशे में कुछ भी बोलेंगे?”

@Misrasukh नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”जो ऐसा बोल रहा है, वो अगला चुनाव जरूर हार जायेगा।” @kapilsinghau नाम के एक यूजर ने लिखा – गैर जिम्मेदारिक, शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बयान है। सरकार की विफलताओं को छुपाने के लिए ऐसे बयानों से काम नहीं चलेगा। @manishk20065285 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि तो आबकारी विभाग क्या आलू छिलने के लिए बनाया गया है, मुख्यमंत्री महोदय से सवाल करिये।