केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Assembly Election) और गुजरात में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। ऐसे में नितिन गडकरी ने एक बार फिर कहा कि हम अगले लोकसभा चुनाव (Lok sabha Election 2024) तक भारत की सड़कें अमेरिका जैसी बना देंगे। नितिन गडकरी ने कहा कि हम सिर्फ बात नहीं कर रहे हैं बल्कि काम करके दिखा रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से केजरीवाल के दिल्ली मॉडल पर सवाल पूछा गया था। न्यूज 24 न्यूज चैनल पर इंटरव्यू के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं किसी मॉडल की चर्चा नहीं करता। लोकतंत्र में सभी नेताओं का अधिकार है कि वह अपनी बात लेकर जनता के बीच में जाएं। हम अपने काम पर विश्वास करते हैं। हमने कहा था कि 2024 तक भारत की सड़कें अमेरिका जैसी बना देंगे, हम जलमार्ग बना रहे हैं, हमारे पोर्ट को फायदा हो रहा है। हम बायो फ्यूल को बढ़ावा दे रहे हैं। हम पीएम मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत को साकार कर रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@BarunTriathi यूजर ने लिखा कि बिलकुल सही कहा गडकरी जी, हिंदुस्तान के रास्ते अमेरिका जैसी और हिंदुस्तान की जनता की दयनीय हालत भूटान जैसी भी बना देंगे आप लोग। @sujitsingh_ यूजर ने लिखा कि मामा ने तो 2017 में ही मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका जैसे बना दी थी। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये तो बहुत कम है, चुनावों में बहुत कुछ सुनने को मिलेगा। @WoundedTaxpayer यूजर ने लिखा कि याद रहे हिन्दुस्तान से पहले ,आपको UP में सड़कों का नेटवर्क अमेरिका जैसा बनाना है।

@gehlaut_shekhar यूजर ने लिखा कि पूरी बीजेपी में मैं केवल एक ही व्यक्ति का दिल से सम्मान करता हूं, उसकी सराहना करता हूं और उससे सीखने की कोशिश करता हूं, और वो हैं नितिन गडकरी जी। @Rashtrawadi100 यूजर ने लिखा कि ये प्लेन का सफर भी कितना आरामदायक है। इंटरव्यू सड़कों पर लिया जाता, तब पता चलता कि रास्ते अमेरिका जैसे हैं या गड्ढे में रास्ते हैं! @Shamshe92808654 यूजर ने लिखा कि 2024 में क्यों? अभी क्यों नहीं? इसीलिए कि लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं?

बता दें कि पिछले दिनों नितिन गडकरी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने जो आर्थिक सुधार के कदम उठाए थे, उससे देश की अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा मिली। गडकरी ने कहा कि आर्थिक सुधारों के लिए देश पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का ऋणी है। नितिन गडकरी अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं।