नेशनल कन्वेंशन ऑफ सिविल इंजीनियर्स के सम्मलेन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सरकार को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह समय बहुत महत्वपूर्ण है, समय ही हमारा असली धन है और सरकार विकास कार्यों को लेकर समय पर फैसला नहीं ले रही है, यह बड़ी समस्या है। गडकरी के इस बयान की खूब चर्चा हो रही है।
क्या बोले नितिन गडकरी?
गडकरी ने कहा कि भारत में निर्माण क्षेत्र का भविष्य उज्ज्वल है। लेकिन इसके लिए हमें विश्व की नई तकनीक को अपनाना होगा। हमें निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्री के ऑप्शन भी खोजने होंगे ताकि गुणवत्ता से समझौता किए बिना परियोजना की लागत को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार विकास कार्यों को लेकर समय पर फैसला नहीं ले रही है, यह बड़ी समस्या है।
नितिन गडकरी के बयान पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर नितिन गडकरी का यह बयान वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अमृता त्रिपाठी नाम की यूजर ने लिखा कि लगता है इनको मार्गदर्शक मंडल में जाने की जल्दी पड़ी है, इन्हें पता है कि यह किस सरकार को सुझाव दे रहे हैं, उस सरकार को जो हर विषय में पीएचडी है। अरे सरकार में ऐसे ऐसे वैज्ञानिक हैं जो बादलों से रडार को छुपा देते हैं।
संदेश नाम के यूजर ने लिखा कि यह सरकार सही निर्णय भी लेती है? संदीप कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि नितिन गडकरी जी इतना खुलकर बोलते हैं और सबसे बड़ी बात कि सच बोलते हैं। शायद इसी वजह से उन्हें संसदीय बोर्ड से बाहर कर दिया गया। विशाल नाम के यूजर ने लिखा कि भाजपा में यही एक नेता हैं जो प्रभावित करते हैं। इन्हें प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए।
राहुल भारती नाम के यूजर ने लिखा कि सरकार की बड़ी समस्या, सही समय पर “सही“ निर्णय लेना सर। यह बात भाजपा के गणमान्य नेता को भी समझ में आ चुका है। भाजपा ने इस देश में केवल प्रयोग पर प्रयोग किया जैसे नोटबंदी , GST, निजीकरण, पूंजीपतियों को लोन देना और उसे माफ कर देना, युवा को जॉब न देना। अंशुल यादव नाम के यूजर ने लिखा कि प्रेस या कार्यक्रम के माध्यम से सरकार को सलाह देते हैं, मतलब साफ है कि मोदी जी किसी की नहीं सुनते, बस मंत्रियों को आदेश पकड़ा देते हैं।
बता दें कि कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि सच कहूं तो हमारे पास पैसे की कोई दिक्कत नहीं है। पैसा कोई समस्या नहीं है, लेकिन अफसोस की बात है कि विकास काम समय पर पूरा नहीं हो रहे हैं। गौरलतब है कि भाजपा ने हाल ही शिवराज सिंह चौहान और नितिन गडकरी को संसदीय दल की टीम से बाहर कर दिया है।
