लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के बाद टिकट पाने वाले कैंडिडिट धुंआधार प्रचार में जुट गए हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को अपनी संसदीय क्षेत्र नागपुर में एक रोड शो किया। जनता से सीधा जुड़ने के लिए गडकरी का यह रोड बहुत ही बड़ा था। इस रोड शो में उनके साथ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी थे। इस रोड शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

गर्मी ने किया बुरा हाल!

दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान नितिन गडकरी गर्मी से परेशान नजर आए। चिलचिलाती धूप से बचने के लिए गडकरी साहब ने स्प्रिंकलर वाले रथ में रोड शो निकाला। इस रथ में पानी की बौछारें निकल रही हैं जो केंद्रीय मंत्री के आसपास के तापमान को सामान्य रखने में मदद कर रही थी। इसके अलावा नितिन गडकरी रोड शो के दौरान चश्मा लगाए हुए दिखे। साथ ही वह बीच-बीच में कुछ तरल पदार्थ पीते हुए भी नजर आए।

धुंआधार प्रचार में जुटे हैं गडकरी

बता दें कि नितिन गडकरी नागपुर से सांसद हैं। 2019 में उन्हें नागपुर लोकसभा सीट पर 55.61 प्रतिशत वोट मिले थे। उन्होंने इस बार के चुनाव में यहां से करीब 5 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज करने का लक्ष्य रखा है। गडकरी अपने चुनाव प्रचार में तेजी से जुट गए हैं। चुनाव प्रचार अभियान के दौरान गडकरी घर-घर जाकर बुजुर्गों का आशीर्वाद ले रहे हैं और शहर में रोड शो निकाल रहे हैं। उन्होंने यह कहा है कि 19 अप्रैल को नागपुर में होने वाली वोटिंग के लिए वह वोट मांगने के लिए शहर में बैनर और पोस्टर का इस्तेमाल नहीं करेंगे बल्कि घर-घर जाकर सीधे वोटर्स से बात करेंगे।

गडकरी को तीसरी बार मिला टिकट

बता दें कि नितिन गडकरी को बीजेपी ने फिर से नागपुर से उम्मीदवार बनाया है। 13 मार्च को जारी हुई बीजेपी की दूसरी लिस्ट में उन्हें टिकट मिला था। नितिन गडकरी तीसरी बार नागपुर से चुनाव लड़ेंगे। गडकरी को टिकट मिलना इसलिए चर्चा का विषय रहा क्योंकि उनके नाम को लेकर यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि उनका टिकट काटा जा सकता है, क्योंकि कई मौकों पर उन्हें सरकार की नीतियों के खिलाफ बोलते हुए देखा गया था।