कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) बुधवार यानी 2 नवंबर को हैदराबाद में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में गैर बीजेपी सरकार बनेगी। खड़गे के बयान पर हो रही चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज सिंह काका (Manoj Singh Kaka) ने कहा कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को टक्कर दे सकते हैं। सपा नेता के बयान पर बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी (Aparajita Sarangi) चुटकी लेने लगीं।
सपा नेता ने किया ऐसा दावा
‘न्यूज़ 24’ समाचार चैनल के एक कार्यक्रम में हो रही डिबेट के दौरान सपा नेता ने कहा कि अगर गैर बीजेपी सरकार बनाने का किसी में पराक्रम है तो वह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव में है। उन्होंने उन्होंने यूपी का मुख्यमंत्री रहते हुए लंबा हाईवे बनवाया और करीब 20 लाख लोगों को लैपटॉप दिया। अगर कोई अपने वादों को पूरा करता है तो वह केवल अखिलेश यादव ही हैं।
खड़गे के बयान पर सपा नेता ने दिया ऐसा रिएक्शन
मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि उनकी बात से सहमत हूं कि अब भारत में गैर बीजेपी सरकार बनेगी। सपा नेता की बात पर एंकर ने सवाल किया कि अखिलेश यादव को आप प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार देख रहे हैं लेकिन यह आपका स्टैंड है या फिर समाजवादी पार्टी की ओर से ऐसा कहा गया है? इसके जवाब में सपा नेता ने कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव नहीं होता लेकिन मूल्यों के आधार पर अखिलेश यादव पीएम पद के उम्मीदवार हैं।
बीजेपी सांसद ने ली चुटकी
सपा नेता के बयान पर बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी हंसने लगीं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि इस मनोरंजन के लिए एंकर का बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को अपरिपक्व बताते हुए कहा कि सपना देखना अच्छी बात है लेकिन सपना यथार्थ से इतना दूर नहीं होना चाहिए। बीजेपी सांसद ने कहा कि 2024 में तो प्रधानमंत्री के लिए कोई पद खाली ही नहीं है।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी 2024 में फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे, इस पर चर्चा होनी ही नहीं चाहिए। सपा नेता पर कटाक्ष करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि यही नहीं बल्कि असदुद्दीन ओवैसी भी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। अगर अखिलेश यादव पीएम पद के उम्मीदवार हो जाएंगे तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहां जाएंगे।
