उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान कुछ देर बाद ही थम जाएगा। जिसके बाद 10 मार्च को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे। यूपी चुनाव के विषय पर चर्चा करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेल में बंद मुख्तार अंसारी के बेटे और सपा गठबंधन के प्रत्याशी अब्बास अंसारी के बयान पर पलटवार किया। इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी तंज कसा।
दरअसल, योगी आदित्यनाथ न्यूज़ 18 इंडिया के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जिसमें उनसे अब्बास अंसारी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि जैसे गुरु, वैसे चेला और जैसा बाप, वैसा बेटा। इसके साथ उन्होंने कहा कि उन्हें जनता इस लायक ही नहीं छोड़ेगी कि वह किसी का हिसाब किताब करें।
यूपी सीएम ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि इनकी संवेदना गरीबों, महिलाओं और युवाओं के प्रति नहीं है। इनकी संवेदना केवल पेशेवर माफियाओं, अपराधियों और आतंकवादियों के प्रति है इसलिए उत्तर प्रदेश की जनता इन लोगों को दूर तक देखना नहीं चाहती है।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया : राजेश तिवारी नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि जब बीजेपी के नेता धमकी देते हैं तो उस पर योगी आदित्यनाथ कुछ नहीं बोलते हैं। यूपी के मुख्यमंत्री होते हुए भी यह लोकतंत्र के बजाय बुलडोजर की बात करते हैं। सूरज त्रिपाठी नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘ यूपी में आप किस महिला की सुरक्षा की बात कर रहे हैं? उस महिला के बारे में भी बात कीजिए जिसे रात्रि में ही यूपी पुलिस ने जला दिया था।
सुमित श्रीवास्तव नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि माफियाओं और उनके साम्राज्य को खत्म करने के लिए बुलडोजर बाबा को एनकाउंटर बाबा भी बनना पड़ेगा। जानकारी के लिए बता दें कि SBSP के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अब्बास अंसारी का एक वीडियो हाल में ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव का नाम लेकर कहा था कि ट्रांसफर से पहले अधिकारियों से हिसाब किताब होगा। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने उन पर एफआईआर दर्ज कर ली थी। वहीं समाजवादी पार्टी ने इस मामले को लेकर सफाई भी दी थी।