Viral Monalisa Lookalike: महाकुंभ में माला बेचकर मशहूर हुई मोनालिसा के बाद, माघ मेले में आई एक और लड़की चर्चा में हैं। लड़की का नाम बासमती है, जो माला और दातुन दोनों बेचती है। माघ मेले में लोग बासमती के साथ खूब सेल्फ़ी ले रहे हैं। वे उसके साथ वीडियो बना रहे हैं। उसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहे हैं।

दरअसल, मोनालिसा ने अच्छा पैसा कमाया और उन्हें एक बॉलीवुड फिल्म में काम भी मिला। तब से लड़कियां मेले को लेकर काफी क्रेजी हैं। बासमती दातुन और माला बेचने मेले में आई है। कुछ लोग उसे ‘बासमती’ कह रहे हैं तो कुछ ‘सपना’। कुछ लोग उसे ‘नई मोनालिसा’ भी कह रहे हैं।

गले में पहन रखी हैं बड़ी-बड़ी मालाएं

बासमती की काजल लगी आंखें बिल्कुल मोनालिसा जैसी हैं। वीडियो सामने आने के बाद, माघ मेले में मौजूद बासमती मीडिया कैमरों से घिर गई है। बासमती कहती है – लोग दिन भर मेरा इंटरव्यू लेते रहते हैं। इस वजह से मेरा काम प्रभावित हो रहा है। मेरी मालाएं नहीं बिक रही हैं। बासमती ने खुद अपने गले में बड़ी-बड़ी मालाएं पहन रखी हैं। उसने तीन नथ और झुमके पहने हैं। लोग उसके चेहरे के मेकअप से प्रभावित हैं।

माघ मेला के लिए प्रयागराज लौटा महाकुंभ फेम ‘दातुन ब्वॉय’, लगाई दुकान, मां गंगा के प्रति आजीवन समर्पण का संकल्प लिया

लोग सोशल मीडिया पर बासमती के वीडियो शेयर करते हुए उसकी तुलना मोनालिसा से कर रहे हैं। बासमती कहती है – चारों तरफ कैमरों, भीड़ और सवालों की वजह से मेरी कमाई बंद हो गई है। लोग मुझसे दातुन और माला खरीदने नहीं, बल्कि बात करने और वीडियो बनाने आ रहे हैं।

गौरतलब है कि इंटरनेट सेंसेशन मोनालिसा मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली है। मोनालिसा और उसका परिवार माला बेचने के लिए प्रयागराज महाकुंभ गया था। हालांकि, वह अपनी आंखों और सादगी की वजह से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। तब से उसके वीडियो खूब देखे गए।

New Year Party Viral Video: जश्न में डूबे माता-पिता की लापरवाही पड़ी भारी, बच्ची की इस हरकत ने इंटरनेट पर मचाया बवाल

वह इतनी मशहूर हो गई कि उसकी तस्वीर वाली टी-शर्ट बिकने लगीं। बाद में, उसने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह मीडिया वालों और कई दूसरे लोगों से परेशान है। उसकी तबीयत भी खराब हो गई थी। उसने बताया कि उसे वहां अच्छा लग रहा था, लेकिन वह मालाएं बेच नहीं पा रही थी।

लोग उसे घेर लेते थे, इससे परेशान होकर वह महाकुंभ छोड़कर अपने घर लौट आई। इसके बाद, बॉलीवुड डायरेक्टर मनोज मिश्रा ने मोनालिसा को एक फिल्म ऑफर की, और वह रातों-रात मशहूर हो गई।