वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा (जैवलिन थ्रो) में भारत के नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता है। पूरे देश से नीरज चोपड़ा और परिवार को बधाईयां मिल रही हैं। नीरज चोपड़ा की मां ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मेरे बेटे की जीत में उसकी मेहनत है। ये मेडल मेरे बेटे ने पूरे भारत के लिए जीता है। पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में नीरज चोपड़ा को मिली जीत पर मां ने जो कहा, उसकी खूब चर्चा हो रही है।

पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत पर क्या बोलीं नीरज चोपड़ा की मां?

प्रेस कांफ्रेंस के बीच एक पत्रकार ने सवाल पूछा कि पाकिस्तान के खिलाफ स्पर्धा होने के कारण यह मुकाबला बड़ा दिलचस्प हो गया था, जीत पर क्या कहेंगी? वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी ने कहा कि मुकाबला बराबरी का था। किसी ना किसी को तो जीतना ही था। मैदान में दो खिलाड़ी हैं, किसी ना किसी को जीतना ही है। इसमें पाकिस्तान और हरियाणा की बात नहीं है।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी जीतता तो भी खुशी होती। सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा की मां के इस बयान की खूब चर्चा हो रही है। @sandeep_PT ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘बेहतरीन और ठोस मानवीय संस्कार हैं माता जी के, जो बेटे ने बहुत अच्छे से ग्रहण किये हैं। इनको प्रणाम। इन जैसों से ही भारत है, गर्व है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ ऐसी सोच वाली मां का बेटा ही जिंदादिल होता है, गजब का जवाब दिया है।’

@ansariboyzzz ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘मां तो मां होती है, अब समझ में आया कि नीरज भाई को इतने अच्छी सीख कहां से मिली है।’ @Manvir1987 ने लिखा, ‘चैंपियन की मां तो अपने चैंपियन से भी बड़ी चैंपियन है।’ हितेश गर्ग ने लिखा, ‘वह एक खिलाड़ी की मां होने के नाते जानती है कि कितनी मेहनत और त्याग करना पड़ता है किसी मुकाम को हासिल करने के लिए। इसलिए वह हर खिलाड़ी की जीत पर खुश होती है।’

नीरज चोपड़ा की मां ने यह भी कहा, ‘उसने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है, उसके वापस आने के बाद हम जश्न मनाएंगे।’ शादी के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम उस पर शादी करने का दबाव नहीं बना रहे, उसका जब मन करेगा तो शादी भी हो जायेगी।