उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंदुत्व को लेकर अक्सर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं। इन दिनों उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सीएम योगी से सवाल किया गया था कि देश और जय श्रीराम में आपको क्या पसंद है? इसका उन्होंने जवाब दिया था।

दरअसल, यूपी सीएम एनडीटीवी न्यूज़ चैनल के साथ बातचीत कर रहे थे। जिसमें उनसे रिपोर्टर द्वारा पूछा गया, ‘ आप सबसे पहले अपने देश से प्रेम करना चाहेंगे या जय श्री राम कहना चाहेंगे?’ इसके जवाब में योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जय श्री राम और देश एक दूसरे के पूरक हैं। राम राज्य के प्रतीक हैं और व्यापक स्वरूप हैं।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि भारत की जो सीमा है, वह मर्यादा पुरुषोत्तम राम के द्वारा खींची गई है। राम और राष्ट्र को अलग करके रखा नहीं जा सकता है। सोशल मीडिया पर फिल्म मेकर अशोक पंडित ने सीएम योगी का यह पुराना वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि लोग सोनिया गांधी से इस तरह के सवाल नहीं करते हैं। योगी जी का जवाब इनके मुंह पर कसकर लगा है।

शिष्टाचार को दर्शाता है जय श्री राम : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक मंचों से कई बार कहा है कि यदि कोई जय श्री राम कहता है तो इसमें बुरा मानने की कोई बात नहीं है क्योंकि यह तो एक प्रकार का अभिवादन है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि यदि कोई नमस्कार या जय श्रीराम कहता है तो या शिष्टाचार को दर्शाता है। सीएम योगी द्वारा कहा गया था कि वह किसी को भी जय श्री राम बोलने के लिए मजबूर नहीं कर रहे हैं लेकिन यदि कोई जय श्री राम कहता है तुम ने बुरा लगने जैसी कोई बात नहीं है।

भगवा के शिल्पकार कहे जाने वाले योगी आदित्यनाथ का फोकस अक्सर ही मंदिरों की ओर होता है। योगी आदित्यनाथ ने यूपी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही कई ऐसे फैसले लिए हैं, जो हिंदुत्व को बढ़ावा देता है। उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद अयोध्या मथुरा काशी के विकास पर ध्यान दिया। इसके साथ ही फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या रखा और इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया। उनकी ही सरकार में धर्मांतरण विरोधी कानून भी बनाया गया।