पंजाब में आम आदमी पार्टी की लहर के सामने सत्ताधारी कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता दिखाई दे रहा है। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर सीट से चुनाव हार गए हैं। उन्होंने अपनी हार स्वीकार करते हुए आम आदमी पार्टी को बधाई दी है। सिद्धू के चुनाव हारने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही है।

यूजर्स के कमेंट : फिल्ममेकर अशोक पंडित ने नवजोत सिंह सिद्धू पर चुटकी लेते हुए लिखा कि अलविदा नवजोत सिंह सिद्धू। अब किसके साथ ठोकोगे ताली? समर्थ श्रीवास्तव लिखते हैं कि कपिल शर्मा शो में अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी खतरे में। सूरज त्रिपाठी ने लिखा कि अब तो नवजोत सिंह सिद्धू को अपने बड़े भाई इमरान खान के पास चले जाना चाहिए।

आयुष नाम के एक यूजर्स लिखते हैं कि सिद्धू के पास कहने के लिए आप केवल यही बचा है कि आकाश की कोई सीमा नहीं, पृथ्वी का कोई तोल नहीं, साधु की कोई जात नहीं, पारस और कपिल शर्मा का कोई मोल नहीं। रामेश्वर सिंह ने लिखा कि नवजोत सिंह सिद्धू चुनाव हारे, ठोको ताली। रोहित सैनी लिखते हैं कि सुना है सोनी टीवी ने भी सिद्धू साहब को लगभग मना ही कर दिया है।

रंजन नाम के यूजर लिखते हैं कि सिर्फ सिद्धू ही हैं, जिन्होंने कांग्रेस को गर्त में डाल दिया। हम तो डूबेंगे सनम पर तुम्हें साथ लेकर ही। पवन पंडित नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया कि कांग्रेस में अब केवल राहुल अकेले लड़ाका नेता नहीं हैं। मुझे लगता है कि राहुल गांधी की तरह प्रियंका और सिद्धू ने भी खुद को साबित करके दिखा दिया है।

अल्फाज नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि सुना है नवजोत सिंह सिद्धू कपिल शर्मा को फोन कर रहे हैं लेकिन कपिल फोन नहीं उठा रहे हैं। विशेष शुक्ला नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि पंजाब में आप तो जीती लेकिन अब आपका क्या होगा सिद्धू साहब? कपिल शर्मा के शो में कॉमेडी करने की तो नहीं सोची है।