पंजाब में कांग्रेस का बुरा हाल है। आम आदमी पार्टी यहां प्रंचड जीत के साथ सरकार बनाती दिखाई दे रही है। राज्य में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्ध को अमृतसर ईस्ट सीट से हार का सामना करना पड़ा। आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार जीवन ज्योत कौर को यहां से जीत मिली। राज्य में पार्टी की हार स्वीकार करते हुए सिद्धू ने ट्वीट करके कहा, ‘जनता की आवाज, भगवान की आवाज है। जनता का फैसला विनम्रतापूर्वक स्वीकार है। आप को बधाई! ‘
क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू अमृतसर से भाजपा की टिकट पर तीन बार सांसद रहे हैं। वे एक बार विधायक भी रह चुके हैं। कांग्रेस पार्टी के खराब प्रदर्शन ठीकरा सिद्धू पर फोड़ना तय -चुनावों में कांग्रेस पार्टी के खराब प्रदर्शन ठीकरा सिद्धू पर फोड़ना तय है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार पर उन्होंने खुलकर हमला किया। इससे पार्टी और सरकार के भीतर मतभेदों को उजागर हुआ। बाद में कैप्टन ने सीएम पद के साथ-साथ पार्टी भी छोड़ दी।
पार्टी के लिए मुसिबत खड़ी करते रहे – सिद्धू 18 सालों से राजनीति में हैं। इस दौरान कई बार ऐसे वाक्ये सामने आए हैं जब वह पार्टी और पार्टी लाइन के खिलाफ बोले हैं। विधानसभा चुनाव से पहले वह लगातार कांग्रेस पार्टी के लिए मुसिबत खड़ी करते रहे। विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले उन्होंने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। यह तब कि बात है जब कैप्टन की जगह उनके समर्थक चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया था। इससे पार्टी के लिए परेशानी खड़ी हो गई थी।
कौन हैं जीवन ज्योत कौर- जीवन ज्योत कौर अमृतसर ईस्ट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार हैं। उन्होंने न सिर्फ नवजोत सिंह सिद्धू बल्कि पूर्व मंत्री और शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को हराया है। वह पहली बार चुनावी मैदान में उतरी हैं। उन्हें पैड वुमन के रूप में जाना जाता है।
कौर ने गरीब महिलाओं को प्लास्टिक के सैनिटरी पैड के इस्तेमाल के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने एक विदेशी कंपनी से करार किा है जो गांवों में रहने वाली महिलाओं को दोबारा इस्तेमाल हो सकने वाले सैनिटरी पैड मुफ्त में उपलब्ध कराती है। वह गरीबों के लिए शी समाज नाम की संस्था चलाती हैं।