पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर जमकर राजनीति हो रही है। पंजाब सरकार पर सभी विपक्षी पार्टियां हमला कर रही हैं। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान पर लोग तंज कस रहे हैं। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भगवंत मान पर तंज कसते हुए कहा है कि ‘शुक्र है कि दिल्ली की पुलिस अरविंद केजरीवाल के हवाले नहीं है अन्यथा ये दिल्ली को भी नहीं संभाल पाते।’

पुरुषोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘अभी महीना भर ही हुआ है, 5 तारीख को राकेट लांचर से इंटेलीजेंस पर हमला हुआ और ये कुछ नहीं कर पाए। मूसेवाला के सुरक्षागार्ड हटा लिए और उनकी हत्या हो गई। कॉमेडी करके अच्छा परफॉर्म करना अलग विषय हो सकता है और सरकार चलना अलग विषय है।’ MP गृह मंत्री ने कहा कि ‘जिस तरह पंजाब की हालत बिगड़ रही है तो पंजाब के लोग भी समझ रहे होंगे कि अब पंजाब का मालिक भगवान ही है।’

आशोक गौर ने लिखा कि ‘सही कहा अगर दिल्ली पुलिस केजरीवाल जी के पास होती तो दिल्ली में दंगे नहीं होते और किसी बेकसूर का घर नहीं टूटता।’ सैय्यद अहमद ने लिखा कि ‘लगता है, ये मध्य प्रदेश का सीएम बनकर ही मानेंगे।’ इदरीश अहमद ने लिखा कि ‘MP में तो पुलिस सिर्फ एक समुदाय भर के लिए ही है।’ आशीष मिश्रा ने लिखा कि ‘दिल्ली ही नहीं, पूरे देश की पुलिस हाथ में आएगी, तुम टेंशन मत लो।’

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी मूसेवाला की हत्या की निंदा करते हुए सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा कि ‘पंजाब के प्रसिद्ध गायक सिद्धू मुसेवाला की गोलियां मारकर हत्या करने वाली घटना दुःखद और निंदनीय है। आम आदमी पार्टी की सरकार की कानून व्यवस्था पूरी तरह असफल है, जिसका उदाहरण आज आमजन देख रहा है। पंजाब की ‘आप’ सरकार द्वारा मूसेवाला की सुरक्षा को हटाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है, इस हत्या के लिए पंजाब की ‘आप’ सरकार ही मानी जा रही है। इस घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।’

बता दें कि पंजाब कांग्रेस ने भी आरोप लगाया है कि वारदात के लिए आप सरकार जिम्मेदार है। मूसेवाला की हत्या को लेकर अब CBI और NIA से जांच के कराए जाने की मांग होने लगी है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब सरकार चौतरफा घिर गई है क्योंकि एक दिन पहले ही सरकार ने उनकी सुरक्षा घटाई थी और इसका प्रचार भी किया था। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट लिखर ​सिंगर मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है।