प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी। तेजस में सवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा तेजस पर सवारी करने पर कांग्रेस नेता ने तंज कसा है। कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने वीडियो शेयर किया है जिस पर लिखा है कि देश शहीदों को अंतिम विदाई दे रहा है और प्रधानमंत्री फोटोशूट करवा रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तेजस में उड़ान भरने का वीडियो और फोटो सामने आया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसी बीच कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसके एक हिस्से में कैप्टन एम वी प्रांजल को अंतिम विदाई देने पहुंचे लोगों को दिखाया गया है, जबकि दूसरे हिस्से में पीएम मोदी तेजस पर सवार दिखाई दे रहे हैं।

क्या बोले कांग्रेस नेता?

वीडियो शेयर कर श्रीनिवास ने लिखा, ‘दोनों ही तस्वीरें बेंगलुरु में एक ही तारीख और एक ही समय की है। मातम की चीखों के बीच मतदान के दौरान TV पर बने रहने के लिए PR देखिये।’ श्रीनिवास ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘वैसे तो प्रधानमंत्री जी बादलों के ऊपर दूसरे एयरक्राफ्ट में लगे कैमरे के लिए पोज दे रहे थे, लेकिन ठीक उसी वक्त बेंगलुरु में शहीद Capt. MV Pranjal की अंतिम यात्रा निकल रही थी। PM चाहते तो तेजस में फोटोशूट की जगह शहीद की अर्थी को कंधा दे सकते थे।’

कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने लिखा, ‘पूरा बैंगलुरु गमगीन होकर जब शहीद कैप्टन एमवी प्रांजल को आज अंतिम श्रद्धांजलि दे रहा था। दूसरी तरफ बेंगलुरु में ही उसी वक्त 20 किलोमीटर की दूरी पर प्रधानमंत्री श्री मोदी हस्ते हुए तेजस में उड़ान भर रहे थे। लोग नाराज हैं और सबका मत है कि इस इवेंट को आज प्रधानंमत्री टाल सकते थे।’ एक अन्य ने लिखा, ‘जब प्रधानमंत्री जी एयरक्राफ्ट में पोज दे रहे थे ठीक उसी समय बेंगलुरु में ही शहीद कैप्टन एम वी प्रांजल की अंतिम यात्रा निकाली जा रही थी। अगर प्रधानमंत्री जी के मन में शहीदों के लिए जरा सा भी सम्मान होता तो आज एयरक्राफ्ट में फोटोशूट कराने की बजाएं शहीद कैप्टन की अर्थी को कंधा देते।’

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान कैप्टन एम वी प्रांजल शहीद हो गए, जिन्हें बेंगलुरु में 25 नवंबर को अंतिम विदाई दी गई। जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में देश के 5 जवान शहीद हुए थे, जिसमें 2 कैप्टन शामिल थे।