ज्योतिरादित्य सिंधिया के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद इंदौर में उनके स्वागत के लिए जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया गया। उनकी यात्रा लगभग 18 किलोमीटर की थी। इस दौरान वह रथ में सवार होकर अपनी यात्रा पर निकले थे। सिंधिया के जन आशीर्वाद यात्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बीजेपी नेता गोविंद मालू के साथ पुलिस के झड़प का वीडियो सामने आया है।

इस वायरल वीडियो पर कांग्रेस भी ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साध रही है। बीजेपी नेता गोविंद मालू के साथ हुई बदसलूकी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग कई सवाल उठा रहे हैं। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी उनका हाथ पकड़कर धक्का देकर बाहर भेज रहे हैं।

कांग्रेस की तरफ से यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है कि इंदौर भाजपा के वरिष्ठ नेता गोविंद मालू के साथ जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान दुर्व्यवहार, पुलिस ने धक्का देकर बाहर खदेड़ा। गद्दारी पूजी जा रही है, वफ़ादारी धक्के खा रही है। एबीपी न्यूज़ के पत्रकार बृजेश राजपूत ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ये बेहद अपमानजनक है। भाजपा नेता और पूर्व मीडिया प्रभारी गोविंद मालू के साथ इंदौर में हुआ ये बुरा व्यवहार।

एक टि्वटर हैंडल से ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया कि सुना है कोई गोविंद मालू है। भाजपा इंदौर के इनकी और आकाश विजयवर्गीय की खूब इज्जत की गई है सिंधिया की सभा में। दरअसल कांग्रेस की तरफ से एक और वीडियो की क्लिप शेयर की गई है जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय को मंच पर चुप रहने को बोलते हैं।

@atul0108 टि्वटर हैंडल से यह वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया कि इंदौर भाजपा के एक वरिष्ठ नेता को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान पुलिस कर्मियों ने धक्कामुक्की कर बाहर खदेड़ा। नेता कहते नजर आये मेने बचपन से भाजपा की दरी उठाई है।