पेट्रोल – डीजल व खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों से आम आदमी परेशान है। फिलहाल 24 दिन से तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है। महंगाई को लेकर लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पेट्रोल – डीजल के दामों पर दिया गया एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इस स्पीच की आवाज को लाउडस्पीकर पर लगाकर प्रदर्शनकारी हो – हल्ला करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। इस वीडियो को कई टि्वटर हैंडल से शेयर किया गया है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों की भीड़ द्वारा नरेंद्र मोदी के एक स्पीच को लाउडस्पीकर में लगाकर गलियों में टहलते हुए प्रदर्शन किया जा रहा है। पीएम मोदी की आवाज लाउडस्पीकर से जब आती है तो उस पर भीड़ में इकट्ठा हुए लोग तेजी से नहीं नहीं करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में लाउडस्पीकर से आवाज आती है कि पूरी ताकत से बताइए, पेट्रोल के दाम कम कम हुए कि नहीं हुए? इस पर चिल्लाती हुई भीड़ हाथ उठाकर कहती है कि नहीं हुए। यह वीडियो कब और कहां का है इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है।
इस वायरल वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। MonikaSinghSays ट्विटर अकाउंट से हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा गया कि पेट्रोल-डीजल पर अब तक का सबसे वायरल वीडियो देखा क्या आपने?@AnilGomladu96 टि्वटर अकाउंट से मजा लेते हुए वीडियो शेयर किया गया, साथ ही लिखा गया कि पेट्रोल के दाम कम हुए कि नहीं हुए?
एक ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा गया कि गजब बेज्जती है ऐसा भला कोई करता है क्या? @gunjan43066077 टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि लोगों के मन से अंधभक्ति का भूत ऐसे ही उतरेगा, बस माननीय जी का 2014 के पहले के सभी भाषणों का पूरे देश में ऐसे ही प्रचार करा दिया जाए। 2014 के पहले हर मुद्दे पर शेर हुआ करते थे लेकिन अब यह हर मुद्दे पर फेल हो चुके हैं।
पेट्रोल-डीजल पर अब तक का सबसे वायरल वीडियो देखा क्या आपने …??? pic.twitter.com/vsyvJXgk34
— Dr Monika Singh (@MonikaSinghSays) August 9, 2021
पेट्रोल के दाम कम हुए कि नहीं हुए
— Anil Gomladu (@AnilGomladu96) August 9, 2021
आपको जानकारी के लिए बता दें कि 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए जनता से पूछा था कि, ‘क्या डीजल पेट्रोल के दाम कम हुए हैं कि नहीं…क्या आपकी जेब में पैसा बचने लगा है की नहीं…अब विरोध कहते हैं कि मोदी नसीबवाला है…तो अगर मोदी का नसीब जनता के काम आता है तो इससे बढ़िया नसीब की क्या बात हो सकती है…आपको नसीब वाला चाहिए या बदनसीब?’