बेटी की शादी किसी भी परिवार के लिए खास पल होता है… बेटी के जिंदगी में एक तरफ खुशियां आती हैं तो दूसरी तरफ उसकी विदाई का सोचकर माता-पिता सहित परिवार वालों का मन भारी होता है, मगर जमाने का यही दस्तूर है पिता को एक दिन बेटी को विदा करना पड़ता है। परिवार के लोग इस बात का पूरा ख्याल रखते हैं कि बेटी की शादी में कोई कमी न हो। लोगों को निमंत्रण देने के लिए शादी का कार्ड बेहद खास होता है, ऐसा की शादी का एक कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। यूपा के अमेठी के एक मुस्लिम परिवार ने अपनी बेटी के लिए खास कार्ड छपवाया है, जिसे देखने के बाद हिंदू भाई लोगों का दिल खुश हो जा रहा है, वे भावना से ओत-प्रोत हो जा रहे हैं।
छपी है हिंदू देवताओं की तस्वीर
:
:
दुल्हन के पिता ने शादी के कार्ड पर हिंदू देवताओं की तस्वीर छपवाई है। दुल्हन के पिता ने बताया है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया है। यह कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कार्ड देखने वाले लोग दंग रह जा रहे हैं। इस कार्ड को हिंदू रिवाज से छपवाया गया है। इसमें खासकर हिंदू देवताओं की तस्वीर लगवाई गई है।
कार्ड पर भगवान गणेश और श्री कृष्ण की तस्वीर छपी है, कार्ड में दुल्हन के परिजन के नाम मुस्लिम हैं मगर कार्ड पर सभी हिंदू रीति के देवी देवताओं का फोटो छपी है। शादी की तारीख 8 नंबर है, इस पर पता राजा फत्तेपुर के पूरे अलादीन गांव का है। दुल्हन के पिता का नाम शब्बीर उर्फ टाइगर है, उन्होंने अपनी बेटी सायमा की शादी के शुभ अवसर के लिए यह कार्ड छपवाया है। बता दें कि कार्ड पर छपे पते के अनुसार, 8 नंबर को ग्राम सेन पुर पोस्ट सोठी महराज गंज रायबरेली निवासी इरफान पुत्र अब्दुल सत्तार से होनी है। पिता कहना है कि उन्होंने हिंदू भाइयों को निमंत्रण देने के लिए हिंदू रीति के अनुसार कार्ड छपवाया है।
M
शादी कार्ड का वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-
M
M
M
b
पिता ने बताया कि बेटी की शादी के लिए कई हिंदू भाइय़ों को निमंत्रण देना था तो हमने सोचा क्यों ना उनके लिए हिंदू रीति के अनुसार कार्ड छपवाया जाय। उन्होंने यह भी कहा कि हमने हिंदू भाइयों के लिए प्रीति भोज का कार्यक्रम भी एक दिन पहले रखा है। हिंदू भाई उर्दू कार्ड नहीं पढ़ पाते, इसलिए हिंदू भाइयों के लिए अलग से कार्ड छपवाया। इस कार्ड ने समाज में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की है, यह भाईचारे का संदेश दे रहा है। सोशल मीडिया पर लोग तारीफ कर रहे हैं। इस कार्ड को देखकर आपका क्या कहना है।