मध्य प्रदेश के उज्जैन रेलवे स्टेशन से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक मुस्लिम कुली ट्रेन और प्लेटफ्रॉम के बीच फंसे हिन्दू यात्री की जान बचाता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग कई तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों ने इस बात का भी जिक्र किया कि इसी उज्जैन स्टेशन से मुस्लिम स्टाफ को हटाए जाने की मांग की जाती रही है।

उज्जैन स्टेशन से वायरल हो रहा वीडियो

ऐसा आपने केवल फिल्मों देखा होगा कि कहीं मुसीबत में फंसे किसी व्यक्ति को कोई बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल देता है लेकिन ऐसा रियल लाइफ में बहुत कम ही देखने को मिलता है लेकिन उज्जैन से सामने आये इस वीडियो ने लोगों को बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर दिया। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक यात्री ट्रेन और प्लेटफ्रॉम के बीच फंस जाता है। इस बीच आरिफ नाम के एक कुली ने अपनी मुस्तैदी और मजबूत हौसलों की वजह से एक हिन्दू यात्री की जान नहीं जाने दी।

जानिए पूरा घटनाक्रम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 6 अप्रैल की सुबह करीब आठ बजे मुंबई से इंदौर जाने वाली अवंतिका एक्सप्रेस उज्जैन रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। ट्रेन के खुलने का समय हो रहा था और एक यात्री थर्ड एसी कोच में दोनों हाथ में चाय का कप लेकर चढ़ने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान यात्री का पैर फिसल जाता है, वह ट्रेन और प्लेटफ्रॉम की बीच फंस जाता है। यात्री के फिसलते ही कुली दौड़ कर यात्री के पास पहुंचा, उसे ट्रेन और प्लेटफ़ॉर्म के बीच में से बाहर निकाला। इस घटना की जानकारी होते ही प्लेटफ़ॉर्म आरपीएफ के जवान भी पहुंच गए।

वायरल वीडियो पर हो रही है तारीफ

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग आरिफ की तारीफ करते हुए हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल दे रहे हैं। पत्रकार शोभना यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,’आज के समय में सबसे ज़्यादा ज़रूरत ऐसे वीडियों की.. क़ौमी एकता का शानदार उदाहरण। मुस्लिम कुली ने आरिफ़ ने जान पर खेलकर बचाई हिंदू यात्री की जान। घटना उज्जैन की। MP सरकार से स्टेशन में मुस्लिम स्टाफ हटाने की मांगे वैसे कई बार की गई थी।’ @yadavsajjan2 नाम के एक यूजर ने लिखा- वाह शानदार आरिफ मंसूर भाई। आप जैसे लोगों को इस देश में बहुत जरुरत है।

@s_afreen7 नाम के एक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो पर लिखा गया,’मेरा देश ऐसा ही था, लेकिन पता नही इसे किसकी नज़र लग गई। दुआ है कि ये भाई चारा कायम रहे। @Nit_22 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- इसमें हिंदू मुस्लिम भाईचारा कैसे हो गया? क्या कूली ने यात्री को बचाने से पहले पता लगाया कि उसका धर्म क्या है? @iDrAmit नाम के यूजर द्वारा लिखा गया कि देश और देशवासी तो आज भी वैसे ही हैं, पर कुछ लोग हैं जो अपनी Visionless नीतिहीन राजनीति की दुकान चलाने के लिए किसी भी हद तक गिरने को तैयार हैं। देश के विकास में ये समस्या तो बड़ी ही विकट और गंभीर है। पर कौन किसे समझाए। समय सबसे बलवान है।