उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से तैयारी करने में लगी हुई हैं। ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इन्हें तमाम विषयों पर बात करते हुए मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने कहा है कि अगर नेताजी चाहेंगे तो वह इस बार भी चुनावी मैदान में अपना हाथ आजमाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के कई कामों की तारीफ भी की।
यूपी तक चैनल के रिपोर्टर ने उनसे आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर लोहिया जी के बाद समाजवाद को किसी ने भी भारत में जिंदा रखा है तो इसका श्रेय नेता जी ( मुलायम सिंह यादव) को जाता है। जब उनसे सवाल पूछा गया कि मुलायम सिंह यादव और स्वतंत्र देव सिंह की मुलाकात पर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि मैं उस मीटिंग में नहीं थी। जब भी इतने बड़े नेता मिलते हैं और आपस में क्या बात करते हैं…..उसको गोपनीय रखा जाता है।
शिवपाल यादव के हाल में ही दिए गए एक बयान के बारे में जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, शिवपाल यादव का जो योगदान समाजवादी पार्टी के उत्थान में रहा है…वह किसी से भी छुपा नहीं है। उनकी उम्र के इस पड़ाव पर उनके साथ जो भी हुआ है। उससे उन्होंने उपेक्षित महसूस किया है। कुछ भी हुआ लेकिन मुलायम सिंह यादव चाहते हैं कि दोनों एक हो जाएं।
रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि शिवपाल यादव कहते हैं उनसे ज्यादा बार तो योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हो जाती है पर वह मेरा फोन नहीं उठाते हैं? इस सवाल के जवाब में अपर्णा ने कहा, चाचा ने अपनी भावनाएं व्यक्त कर दी हैं। इस पर मुझे कुछ भी नहीं कहना है। शिवपाल यादव के सपा में जाने से कितना नुकसान हुआ है? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके जाने से पार्टी को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है।
अपनी बात बढ़ाते हुए अपर्णा यादव ने पिछले विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि उस चुनाव में जो झगड़ा हुआ। उसमें सभी भुक्तभोगी रहें। उनसे आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा अगर नेता जी कहेंगे तो मैं जरूर चुनाव प्रचार करूंगी पर चुनाव भी लडूंगी। जानकारी के लिए बता दें कि अपर्णा यादव ने पिछला विधानसभा चुनाव लखनऊ के कैंट सीट से लड़ा था। जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उस हार के बाद अपर्णा ने कहा था कि उनके अपनों ने ही उन्हें हराने के लिए काम किया था।
