सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वायरल फोटो पर उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने तंज कसते हुए लिखा कि चाचा को न चुनाव लड़ने के लिए सीट मिली न रथ में बैठने के लिए..। o

दरअसल मुलायम सिंह यादव 17 फरवरी को करहल पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपने बेटे के लिए वोट मांगे। जिसके बाद वह समाजवादी रथ पर भी बैठे। वहीं की एक तस्वीर शेयर करते हुए यूपी बीजेपी चीफ (UP BJP Chief) ने लिखा कि चाचा को न चुनाव लड़ने के लिए सीट मिली और न रथ में बैठने के लिए.. वैसे भतीजे को भी 10 मार्च को अपनी सीटें ढूंढना मुश्किल हो जाएगा।

सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट : स्वतंत्र देव सिंह द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं हैं। रितेश नाम के एक यूजर ने यूपी बीजेपी चीफ पर तंज करते हुए लिखा कि पहले अपने बारे में सोचिए। कभी केशव प्रसाद मौर्य को स्टूल दे दिया जाता है तो कभी आपको प्लास्टिक की कुर्सी दे दी जाती है। अजय कुमार नाम के टि्वटर हैंडल से कमेंट आया कि चाचा भतीजा है समझ लेंगे अपना। लेकिन आपका क्या होगा जरा इस पर भी ध्यान दीजिए।

अनु दुबे नाम की एक यूजर ने लिखा कि सही बात है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जब मुलायम (Mulayam) और शिवपाल (Shivpal) की इज्जत नहीं कर सकते हैं तो किसकी करेंगे? सूरज नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि चाचा की मायूसी बता रही है कि उन्होंने कितने दबाव में अखिलेश के साथ गठबंधन किया है। बेचारे को केवल पूरे यूपी में 1 सीट दी है। अनुभव नाम के एक यूजर ने लिखा – चाचा को कोने में खड़ा कर रखे हैं और पापा को सीट पर दबा रखे हैं। इनकी खुद की सीट जाने वाली है क्योंकि बाबा आ रहे हैं।

पल्लवी अवस्थी नाम की एक यूजर लिखती हैं कि परिवार ही पार्टी है.. इसलिए अखिलेश सबकुछ देश हित में नहीं बल्कि परिवार हित में कर रहे हैं। स्वेता नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट आया – शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के साथ इतनी नाइंसाफी हुई है कि वह भी कहते होंगे कि 10 मार्च को तो योगी आदित्यनाथ ही आएंगे। प्रज्वल नाम के एक यूजर लिखते हैं कि यही कमी है बीजेपी (BJP) वालों में कि वह सही तस्वीर शेयर नहीं करते हैं। वैसे सुनने में आया है कि इटावा का जनसैलाब देखकर बीजेपी वाले धुआं हो गए हैं।