समाजवादी पार्टी के एक समर्थक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जाम में फंसे एक बीजेपी सांसद दिखाई दे रहे हैं और एक सपा समर्थक उनकी पार्टी के बारे में अनर्गल बातें करता हुआ सुनाई दे रहा है।
भारत एक सोच चैनल के पत्रकार समाजवादी पार्टी के एक समर्थक से सवाल पूछते हैं। जिसके जवाब में वह समर्थक बीजेपी सांसद की ओर इशारा करते हुए बताता है कि यह जाम एक घंटे से लगा हुआ है। इसके बाद वह सांसद महोदय के पास जाकर कहता है कि 2022 में समाजवादी पार्टी को वोट करें।
इस वीडियो को शेयर करते हुए पुनीत कुमार सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि सांसद जी का नाम बताइए। गोपाल सिंह नाम के टि्वटर हैंडल से इस वीडियो पर लिखा गया कि लॉजिकल बात तो नहीं थी लेकिन सुन कर मजा आया। गौरव घोष नाम के एक यूजर लिखते हैं कि लेकिन यह देखना अच्छा रहा कि सांसद उनकी बातों से गुस्सा नहीं हुए। अनुराग कश्यप नाम के एक यूजर लिखते हैं कि शुक्र मनाओ कि मीडिया और कैमरा दोनों सामने थे, वरना इनोवा कब थार में बदल जाता किसी को पता नहीं चलता।
रामकुमार उपाध्याय नाम के यूजर इस वीडियो पर कमेंट करते हैं कि सांसद जी का तो पता नहीं, लेकिन इस व्यक्ति ने समा बांध दिया है। चंदन यादव नाम के यूजर लिखते हैं कि यह नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा। कमाल कमाल के लोग हैं भाई। आयशा सिद्दीकी नाम की ट्विटर यूजर लिखती हैं कि मुझे समाजवादी पार्टी से कुछ लेना देना नहीं है। मगर सहजता, हाजिरजवाबी और मजाकिया अंदाज में हर सवाल का जवाब दे रहे हैं। उनके इस अंदाज ने रिपोर्टर और सांसद जी को बोलने के लायक ही नहीं छोड़ा।
कुछ टि्वटर यूजर्स सपा प्रमुख अखिलेश यादव को टैग करते युवक को यूपी विधानसभा चुनाव में स्टार कैंपेनर बनाने की मांग करने लगे। जानकारी के लिए बता दें कि इस वायरल वीडियो में जब पत्रकार ने सांसद से इस विषय पर उनकी टिप्पणी मांगी तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।