Teacher Beaten Child Viral Video: मध्य प्रदेश के सिवनी का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शिक्षक बेरहमी से दूसरी कक्षा के बच्चे की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के इंटरनेट पर प्रसारित होने के बाद शिक्षक महेश चौधरी को सस्पेंड कर दिया गया है। वीडियो जिले के कुरई ब्लॉक के अर्जुनी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है।
शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
वीडियो में दिखाया गया है कि शिक्षक जो कुर्सी पर बैठे हुए हैं वो बच्चे की रीढ़ में छड़ी चुभो रहे हैं। वो बच्चे की पीठ में छड़ी टिकाते हैं और फिर उसे सिर से पकड़-कर पीछे की ओर मोड़ते हुए छड़ी पर दबाव डालते हैं। इस दौरान वे बच्चे के साथ गाली-गलौज भी करते हैं। साथ ही जातिसूचक गालियां देकर उसे अपमानित करते हैं। जबकि बच्चा बचने की असफल कोशिश करता नजर आता है।
शिक्षक की क्रूरता का वीडियो ऑनलाइन सामने आने के बाद आक्रोश फैल गया। यूजर्स ने शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षक को निलंबति कर दिया गया। साथ ही उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
रिपोर्ट्स की मानें तो डीजीपी मध्य प्रदेश पुलिस ने मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए पीड़ित छात्र की ओर से प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। मामले की जांच में यह बात सामने आई कि शिक्षक महेश चौधरी द्वारा स्कूल कैंपस में आदिवासी छात्र के साथ क्रूरता पूर्वक पिटाई कर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था।
मामले में जनजातिय विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया। वहीं, मामले में पीड़ित की ओर से थाना कुरई में धारा-296, 115(2)BNS,3,2,(v) SC/ST act के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़ित के इलाज में भी प्रशासन की ओर से मदद की जा रही है।
प्रशासनिक और विभागिय कार्रवाई के बीच यूजर्स ने शिक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने छात्र के साथ ऐसी क्रूरता पर उन्हें जमकर खरीखोटी सुनाई है। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “महेश चौधरी जैसे शिक्षक, शिक्षा जगत में एक कलंक हैं जिन्हें शिक्षक कहें या कसाई यह समझ नहीं आता। छोटे-छोटे मासूम कोमल भावनाओं वाले बच्चों के साथ ऐसी क्रूरता? यदि उस बच्चे की रीढ़ की हड्डी टूट जाती तो क्या होता? मैं तो मार नहीं खाता, उठाता अपना बैग और घर चल देता। मुझे पढ़ना ही नहीं है।”