हथियार के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाली हरकत अब तक कई लोग कर चुके हैं और उन्हें इसकी कीमत भी चुकानी पड़ी है। पुलिस ने हथियार समेत उन लोगों को अरेस्ट किया और उनपर कार्रवाई की। पुलिस के एक्शन के बावजूद भी सोशल मीडिया पर ऐसी हरकतें थमने का नाम नहीं ले रहीं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के मुरैना जिले का है जहां एक महिला का देसी तमंचे को धोते हुआ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो के आधार पर पुलिस ने एक अवैध फैक्ट्री पर छापा मारा जहां देसी कट्टे बनते थे। इस दौरान दो गिरफ्तारियां भी हुई हैं।

पुलिस ने बाप-बेटे को किया गिरफ्तार

कुछ दिनों से महिला का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल था। वीडियो में महिला कपड़े धोने वाले ब्रश से हथियारों को साफ करती हुई दिख रही थी। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने मामला दर्ज किया और अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया और हथियार बनाने का सामान भी जब्त कर लिया।

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, मुरैना जिले के पोरसा तहसील क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुरा गांव में अवैध हथियारों की एक फैक्ट्री चल रही थी। इस फैक्ट्री को एक ही परिवार के सदस्य मिलकर चला रहे थे। देसी कट्टे को धोने वाली महिला का वीडियो भी इसी फैक्ट्री का था। इस अवैध फैक्ट्री का खुलासा भी इसी वीडियो से हुआ। बताया जा रहा है कि तमंचे को धोने वाली महिला और कोई नहीं बल्कि इस फैक्ट्री को चलाने वाले शक्ति कपूर की पत्नी है।

देसी कट्टा बनाने का सामान हुआ बरामद

वायरल वीडियो के आधार पर लोकल पुलिस ने इस अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने मौके से हथियार और अन्य निर्माण सामग्री लेकर भागते शक्ति कपूर व उसके पिता बिहारीलाल को दबोच लिया। पुलिस ने मौके से एक 315 बोर की अधिया, एक 315 बोर का कट्टा, एक 32 बोर का कट्टा सहित कई अर्धनिर्मित हथियार व निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्री व उपकरण बरामद किए। पुलिस ने इस दौरान बाप-बेटे को भी हिरासत में ले लिया।