Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो यह साबित करता है कि मां का प्यार सिर्फ इंसानों में ही नहीं, बल्कि जानवरों और पक्षियों में भी अटूट होता है। इस वायरल वीडियो में एक युवती एक घायल या कमजोर से दिख रहे चूजे की मदद करने की कोशिश करती है, लेकिन तभी उसके ऊपर अचानक से मां पक्षी का गुस्सा टूट पड़ता है।

पक्षी ने युवती पर मारा झपट्टा

वीडियो जिसे एक्स पर पोस्ट किया गया है में देखा जा सकता है कि एक युवती सड़क किनारे एक छोटे-से चूजे की मदद करती है जो उड़ने की कोशिश कर रहा है। युवती उसे प्यार से उठाकर धीरे-धीरे ऊपर उड़ाने की कोशिश करती है, ताकि वह दोबारा उड़ सके। लेकिन तभी कुछ सेकंड के अंदर ही एक बड़ी पक्षी — संभवतः उसकी मां — तेजी से उड़कर आती है और युवती पर झपट्टा मार देती है।

लोगों से भरे शादी के पंडाल में घुस आया बैल, लगा इधर-उधर भागने और फिर जो हुआ, Viral Video देख सहमे लोग

यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोग भी चौंक जाते हैं। युवती तुरंत पीछे हट जाती है और चूजा भागकर अपनी मां के पास चला जाता है। वीडियो में यह साफ दिखाई देता है कि मां पक्षी अपने बच्चे को किसी भी कीमत पर सुरक्षित रखना चाहती थी और उसे लगा कि कोई इंसान उसके बच्चे को नुकसान पहुंचाने वाला है।

वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा जा चुका है। लोग इसे देखकर भावुक भी हो रहे हैं और मां के इस स्वभाव की तारीफ भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “मां तो मां होती है, चाहे इंसान की हो या पक्षी की।” वहीं एक अन्य ने मजाक में कहा, “इससे अच्छा कोई सुरक्षा गार्ड नहीं हो सकता।”

बड़े भाई के स्कूल से लौटने पर चहक उठा छोटा भाई, गले लगने को दौड़ पड़ा बाहर, Viral Video में दिखा भाइयों के बीच का प्यार

यह वीडियो प्रकृति के उस खूबसूरत पक्ष को दिखाता है जहां हर जीव अपने बच्चों के लिए जान की बाजी लगाने को तैयार रहता है। यह हमें यह भी सिखाता है कि कभी भी किसी जानवर या पक्षी के बच्चे के पास जाने से पहले उसकी मां की मौजूदगी का ध्यान जरूर रखें। आपकी नीयत जरूर मदद की होगी, पक्षी या जनवर इसे गलत भी समझ सकते हैं।