Monkey Viral Video: कल्पना करिए कि आप चिड़ियाघर घूमने जाएं और वहां बंदर आपका पर्स छीन ले। इतना ही नहीं खाने की तलाश में वो पर्स की चैन खोलकर सारा सामान बिखेर दे। क्या आपकी हिम्मत होगी कि आप उसके करीब जाएं और अपना पर्स उससे वापस लें? शायद नहीं क्योंकि आमतौर पर बंदर से लोगों खासकर महिलाओं को डर लगता है।

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

कुछ ऐसा ही हुआ बीते दिनों मुंबई के बोरीवली स्थित संजय गांधी नेशनल पार्क घूमने गई युवती के साथ। महिला ने चिड़ियाघर में उसके साथ हुई अजीबोगरीब घटना को कैमरे में कैद किया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए महिला ने पूछा कि क्या ऐसी स्थिति में अपकी हिम्मत होगी संजय गांधी नेशनल पार्क आने की?

यह भी पढ़ें – सांप की ऐसी की तैसी! जहरीले नाग को बच्चे ने समझा खिलौना, लगा खेलने तभी हुआ ऐसा, Viral Video देख सिहर जाएंगे आप

इंस्टाग्राम पर travelwithbrahmi नाम की यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि एक बड़ा सा हैंडबैग लिए एक बंदर जमीन पर बैठा है। वो चैन खोलकर बैग में रखा हर सामान इस उम्मीद में निकाल रहा है कि शायद उसे बैग में कुछ खाने का मिल जाए।

वीडियो में दिखाया गया है कि बंदर बैग में रखा सारा सामान बाहर बिखेर देता है। फिर वो बैग मे रखे मेकअप पाउच को भी ओपन करके खाद्य सामाग्री की तलाश करता है। आखिर में वो पाउच में रखा आइना लेकर भाग जाता है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो को अब तक लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को 15 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। कुछ ने चिड़ियाघर में हुई इस घटना पर चिंता व्यक्त की है। जबकि कुछ ने महिला का एक पर्स में इतना सारा सामान रकने के लिए मजाक उड़ाया है। अन्य कुछ ने बंदर की शैतानी पर ध्यान खींचा है।

यह भी पढ़ें – ‘अगर आप डॉगी का दूध नहीं पी सकते तो…’, PETA के नए ऐड को लेकर बवाल, Vegan होने के लिए प्रेरित करने के तरीके से भड़के लोग

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “भई महिला वाकई पर्स में पूरी दुनिया रख सकती है। इतना सामान एक पर्स में कौन रखता है भला।” दूसरे यूजर ने कहा, “बंदर को खाने की तलाश थी पर मिला क्या सिर्फ मेकअप का सामान।” तीसरे यूजर ने कहा, “बंदर आइना लेकर भागा है। अब वो Get Ready With Me वीडियो शूट करेगा।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “लगता है दीदी नेशनल पार्क में घर बसाने गई थी इतना सामान लेके।”