सोशल मीडिया स्क्रॉल करते-करते अगर हमारी स्क्रीन पर छोटे बच्चे का कोई वायरल वीडियो आ जाता है तो हम उसे देखे बिना नहीं रह पाते क्योंकि वह वीडियो या तो बच्चे की शरारत वाला होता है या फिर बच्चे की क्यूटनेस हमारा दिल जीत लेती है। इन दिनों ऐसा ही एक शानदार वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिसमें बच्चे की ओवरलोड क्यूटनेस ने लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया है। बच्चे की क्यूटनेस पर लोग फिदा हो चुके हैं और हर कोई ये कह रहा है कि इतने क्यूट बच्चे आते कहां से हैं?
बच्चे की क्यूटनेस पर फिदा लोग
दरअसल, इंस्टाग्राम और फेसबुक के अलावा यह वीडियो यूट्यूब पर भी वायरल है। इस वीडियो में एक बच्चा अपने घर के बाहर खड़ा दरवाजे पर खड़ा है और अपनी मम्मी से दरवाजा खोलने की गुहार लगा रहा है। वीडियो में बच्चा अपनी मां से कहता है, “मम्मी दरवाजा खोलिए, बाहर बहुत ठंड है मैं आपको Kiss दूंगा।” और इतना कहने के बाद बच्चे की जो हंसी है उसने लोगों का दिल जीत लिया है। बच्चे की यह गुहार दरवाजे पर लगे सिक्योरिटी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। हालांकि अधिकतर लोग इस वीडियो को AI जनरेटेड बता रहे हैं।
बच्चे की हंसी ने किया घायल
जनसत्ता इस वायरल वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता, क्योंकि यह वीडियो बस वायरल है। वीडियो के बैकग्राउंड में बर्फबारी का नजारा भी है और बच्चे का आउटफिट भी बता रहा है कि उसे जबरदस्त ठंड लग रही है। बच्चे का बस चेहरा ही नजर आ रहा है। गोल-मटोल और गोरा रंग इस बच्चे की क्यूटनेस पर लोग फिदा हो चुके हैं। वीडियो में बच्चे के लाल गाल भी नजर आ रहे हैं। वीडियो के आखिर में बच्चे की हंसी एकदम जानलेवा है।
इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो moms_beyond नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। 6 दिन पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को 1.5 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं जबकि 5 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर रिएक्शन की बात करें तो 100 के करीब लोग कमेंट कर चुके हैं।
