राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुखिया मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स तंज कसने लगे। दरअसल, मोहन भागवत द्वारा कहा गया कि सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि 15 साल में भारत फिर से अखंड भारत बनेगा, यह सब हम अपनी आंखों से देखेंगे। भागवत के बयान पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आगे पढ़िए।

जानिए क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स : किशोर महाजन नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि माना सनातन धर्म हिंदू राष्ट्र है लेकिन उसमें दलित आदिवासी और बहुजन समाज की क्या भूमिका होगी? यही सोच वाले हिंदू राष्ट्र की संकल्पना का हम विरोध करते हैं। कवि गुर्जर नाम के एक यूजर ने पूछा, ‘ अखंड भारत का मतलब भी पता है या फिर बोलना ही आता है?’ परवेज का भी नाम के एक यूजर ने कहा – सबसे पहले पाकिस्तान को अखंड भारत में जोड़िए क्योंकि हर चुनाव में वही का रोना रोया जाता है।

अशोक शेखावत नाम के एक यूजर ने लिखा कि महंगाई, बेरोजगारी और अन्य समस्याओं पर कुछ नहीं कर सकते। केवल हिंदू राष्ट्र की बनाना है। स्वामी नाम के एक यूजर लिखते हैं – सभी महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर भी बोल लिया करिए। केवल हिंदू मुसलमान बोलना नहीं रह गया है क्या? दीपक कुमार ने कमेंट किया कि मेरे हिसाब से तो अखंड भारत में मुसलमान बहुसंख्यक हो जाएंगे?

मोहन भागवत ने कही है यह बात : उत्तराखंड के दौरे पर गए संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, ‘ 15 साल में भारत एक बार फिर अखंड राष्ट्र बनेगा। हम अहिंसा की बात कहेंगे पर यह बात कहते हुए हम हाथों में डंडा लिए रहेंगे।’ इसके साथ ही उनके द्वारा यह भी कहा गया कि शत्रुता या द्वेष का भाव नहीं होगा लेकिन दुनिया शक्ति को ही मानती है तो क्या हम कर सकते हैं। आरएसएस प्रमुख के बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने जवाब दिया है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बोला हमला : मोहन भागवत के बयान पर हमला बोलते हुए सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinet) ने कहा कि सबसे पहले मैं यह पूछना चाहती हूं, मोहन भागवत कौन हैं? क्या वो प्रधानमंत्री, गृह मंत्री या फिर जज हैं। इन सब बातों को कहने वाले वह कौन होते हैं। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि संविधान की शपथ लेने वाली सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।