गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लिहाजा सभी पार्टियों के नेता गुजरात पहुंच रहे हैं। मंगलवार 20 सितंबर को आम आदमी पार्टी के संस्थापक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल गुजरात के वडोदरा पहुंचे। सीएम केजरीवाल के वडोदरा एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद वहां मौजूद लोगों ने मोदी मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

केजरीवाल के सामने लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे

वडोदरा एयरपोर्ट पर जब लोगों ने मोदी मोदी के नारे लगाये तो अरविंद केजरीवाल कुछ देर के लिए असहज नजर आये। हालांकि इसके बाद वह मुस्कुराते हुए वहां से आगे बढ़ गए। इसके बाद आप समर्थकों ने केजरीवाल के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। इस घटना का वीडियो ANI ने शेयर किया है। अरविंद केजरीवाल के इस वायरल वीडियो पर लोग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@max_amit यूजर ने लिखा कि इसे सकारात्मक रूप में लूंगा, क्योंकि इसका मतलब है कि वे अरविंद केजरीवाल और नरेंद्र मोदी की तुलना कर रहे हैं, अब तक तो यही कहा जाता रहा है कि गुजरात में उनके (पीएम मोदी) के साथ तुलना करने वाला कोई नहीं है। @VikkyBhamra यूजर ने लिखा कि केजरीवाल ने सही BJP की लंका में आग लगा रखी है, भक्तों ने खुद ही गुजरात मे केजरीवाल vs मोदी कर दिया है।

@Amitjanhit यूजर ने लिखा कि आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार को देखकर भाजपा बौखला गई है। पहले मीडिया को धमकाया कि डिबेट में मत बुलाओ। अब हर जगह अरिवंद केजरीवाल का विरोध करवा रहे हैं, इसी को धर्म शास्त्रों में “डर” कहा गया है। @prena_ यूजर ने लिखा कि अरविन्द की रणनीति सही जा रही है। मीडिया उसे दिखाने पर मजबूर है, लड़ाई में उसने BJP के प्रबल विपक्ष के रूप में स्थापित करके उसे मात दे ही दी, अच्छा है, बहुत सुखद है।

@anildubey04 यूजर ने लिखा कि गुजरात में केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रिय से घबराई बीजेपी अब अपने गुंडों को नारे लगाने भेज रही है। हताशा साफ दिख रही है। @nigam_mohak यूजर ने लिखा कि गजब बेइज्जती है, मोदी जी डर गये हैं जी हम से, इसलिए अपने नाम के नारे लगवा रहे हैं जी। निरवा मेहता नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मोदी-मोदी’ का नारा लगाने वाले वास्तव में आप कार्यकर्ता हैं ताकि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हो और वह बीजेपी पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगा सकें इसलिए क्योंकि वे (बीजेपी) उनसे डरते हैं। मोदी के प्रशंसक ऐसा कुछ महत्वपूर्ण नेताओं के लिए करेंगे जैसे कम से कम राहुल गांधी।

बता दें कि पंजाब में सरकार में बनने के बाद से आप के नेताओं और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा गया है। इसके बाद आप गुजरात में सरकार बनाने की पुरजोर कोशिश में लगी हुई है। एक तरफ जहां अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आप के नेताओं पर ईडी और सीबीआई का शिंकजा कसता जा रहा है। आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया कि आप की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा घबराई हुई है इसलिए हमारे नताओं को परेशान कर रही है।