राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक उनके सामने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगा रहे हैं। हालांकि यह स्थिति देखकर अशोक गहलोत मुस्कुराते रहे और अपनी गाड़ी में बैठकर चल गए। अब इस वीडियो को शेयर कर विरोधी राजस्थान सीएम अशोक गहलोत की खिंचाई कर रहे हैं।
राजस्थान सीएम के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे
राजस्थान सीएम अशोक गहलोत 6 सितंबर को भीलवाड़ा पहुंचे थे। शहर में एक जगह भीड़ थी, वहां सीएम का काफिला रुक गया और अशोक गहलोत गाड़ी से बाहर निकल आये। उन्हें देखते ही युवा मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। कई युवा वीडियो बना रहे थे। नारेबाजी सुनकर अशोक गहलोत वापस गाड़ी में बैठ गये और कुछ ही देर में उनका काफिला वहां से निकल गया।
मुस्कुराते रहे मुख्यमंत्री, गाड़ी में बैठकर चल गए
नारेबाजी कर रहे युवाओं को देखकर अशोक गहलोत मुस्कुराते रहे और हाथ जोड़कर अभिवादन करते रहे। अशोक गहलोत ने भले ही नारेबाजी को नजरअंदाज किया हो लेकिन प्रशासन से जुड़े लोग भौचक्के रह गए। सोशल मीडिया पर इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
@Wyni16 ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘मोदी जी ने ऐसी टेक्नोलॉजी निकाल ली है जिससे लोगों के मुंह से निकलने वाले शब्दों को बदल दिया जाए। इन्होंने लोगों के शब्दों को हैक कर लिया है।’ विनीत नाम के यूजर ने लिखा, ‘खतरनाक हैकर हैं मोदी और शाह जी। EVM के साथ-साथ लोगों को भी हैक कर ले रहे हैं। गलत बात भाई, इतना दुख-दर्द-पीड़ा नहीं देते हैं।’ एक ने लिखा, ‘जादूगर के जादू करने के दिन खत्म! लगता है इस बार पचास सीटें भी इनकी मुश्किल से आयेंगी।’
अमित मालवीय ने वीडियो शेयर कर लिखा है, ‘भीलवाड़ा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने लगे मोदी मोदी के नारे। यही माहौल पूरे राजस्थान में है, मुख्यमंत्री जाएं तो जाएं कहां?’ प्रीति नाम की यूजर ने लिखा, ‘अशोक गहलोत जी करें भी तो क्या करें, जिधर जाते हैं उधर उनका स्वागत मोदी मोदी के जयघोष से होता है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘200 रुपए लेकर लोग इस तरह के नारे लगाते हैं, राजस्थान कांग्रेस पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता है।’
बता दें कि मिशन 2030 को लेकर सीएम गहलोत भीलवाड़ा में उद्यमियों के साथ बातचीत करने पहुंचे थे। रात्रि विश्राम के लिए जब वह सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए तो एक सर्किल पर काफी संख्या में युवा खड़े थे। उन्हें देखकर सीएम का काफिला रुक गया। हालांकि इस दौरान लोग मोदी मोदी और जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए।