उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चेन स्नेचिंग की एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें स्कूटी से घर में एंट्री करती महिला का पीछा करते आए बदमाश चेन छीन खींचकर भाग जाते हैं। इस घटना का वीडियो सामने आया तो लोगों ने यूपी में क़ानून व्यक्स्था पर सवाल उठाते हुए कई तरह के कमेंट करने लगे।

चेन खींचकर बाइक से भागे बदमाश

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला स्कूटी से अपने घर में एंट्री करने के लिए दरवाजा खोलती है, इस बीच पीछे से आये बदमाश ने महिला पर बन्दूक तान दी और चेन खींचने लगा। इस दौरान यह भी देखा गया कि महिला डरने के बजाय बदमाश से भिड़ जाती है लेकिन बदमाश चेन खींचकर भाग गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला का नाम प्रीति है। वह सुबह प्रीति स्कूटी से डेरी से दही लेने गई थी। सामान लेकर वापस लौटी प्रीति जैसे गई गेट खोलने लगी, तभी बाइक से दो बदमाश आए। एक बदमाश बाइक लेकर आगे खड़ा था और दूसरा बदमाश उनकी चेन खींचने उतरा था। प्रीति ने बताया कि चेन जमीन अपर गिर गई थी और वह जैसे ही चेन लेने के लिए नीचे झुकी तो बदमाश ने उन पर पिस्टल तान दी और चेन लेकर भाग गया।

कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर यूपी सरकार पर साधा निशाना

यूपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया,’लखनऊ के कृष्णा नगर में लुटेरों ने दिनदहाड़े घर के सामने बंदूक सटाकर एक महिला का चैन लूट लिया। यहां लुटेरों-अपराधियों का बेख़ौफ़पन इस कदर आकाश चढ़ गया है कि वे शासन के केंद्र में प्रशासन की छाती पर चढ़कर लूट और अपराध को अंजाम दे रहे हैं। मगर, पूरी सत्ता को जनता के असुरक्षा से कोई मतलब नहीं। क्योंकि, उसे डींगें हांकने और ब्रांडिंग कराने से फुर्सत ही नहीं।

वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

@Mithileshdhar नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- मुस्कुराइए मत, क्योंकि आप लखनऊ में हैं। यहां कोई सिरफिरा दिन दहाड़े ऐसी छिनैती को अंजाम दे सकता है। आपकी सुरक्षा आपके हाथ है, सजग रहें, सुरक्षित रहें। @HamGola नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया कि यूपी में जंगल राज..उत्तर प्रदेश से तो गुंडे भाग गये हैं चोर लुटेरे तो जैसे दुनिया ही छोड़ गये हैं।

@suryapsingh_IAS नाम के एक यूजर ने कहा कि रात के 12 बजे भी नहीं बजे,दिन दहाड़े है, दूरबीन के बिना भी दिख रहा है। स्कूटी है,लड़की भी है,गहनों का पता नहीं…लेकिन लूट तो हुई है। यूपी में बलात्कारी, लूटेरे उधम काटे हैं…थोड़ा रुक जाओ, जरा अतीक की बेवा को पकड़ लें,फिर तुम्हारी खैर नहीं।