Satyendra Jain in Jail: बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ((BJP MP Meenakshi Lekhi) ने केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को लेकर कई तरह का दावा किया। दरअसल, ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के लेटर के बाद से ही बीजेपी (BJP), केजरीवाल सरकार पर हमलावर है। ऐसे में बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने दावा किया कि सत्येंद्र जैन जेल में रहकर वसूली कर रहे हैं। बीजेपी सांसद के दावे पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
मीनाक्षी लेखी ने किया ऐसा दावा
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीनाक्षी लेखी ने कहा कि केजरीवाल का दफ्तर भ्रष्टाचार युक्त और गवर्नेंस मुक्त है। इसके साथ उन्होंने सवाल किया कि सरकार जानकारी दें कि आम आदमी पार्टी ने ने महा ठग सुकेश चंद्रशेखर से 50 करोड़ रुपए क्यों लिए? सत्येंद्र जैन को लेकर मीनाक्षी लेखी ने दावा किया कि वह जेल के अंदर रहकर वसूली का धंधा चला रहे हैं। मीनाक्षी लेखी ने मांग की कि उन्हें दूसरे जेल में ट्रांसफर किया जाए।
लोगों के रिएक्शन
विकास नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि जेल की जिम्मेदारी तो आप लोगों पर है। खैर, आरोप लगाने में क्या जाता है। अखिलेश शुक्ला नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ये तो जेल प्रशासन और केंद्र सरकार की नाकामी है। क्या आप ये कहना चाहती हैं कि तिहाड़ जेल आपराधिक गतिविधियों का केंद्र है।’ देव पाठक नाम की एक यूजर द्वारा लिखा गया, ‘एक केंद्रीय मंत्री को बिना सबूतों के सार्वजनिक मंच से ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए। अगर आपके पास सबूत है तो न्यायालय जाकर दीजिए।’
अमरेंद्र नाम के एक यूजर ने सवाल किया कि जो लोग गृह मंत्रालय तो केंद्र सरकार के अधीन है, इसका मतलब यह सुविधाएं केंद्र सरकार दे रही है। अभिनव शुक्ला नाम के एक यूजर ने लिखा – ऐसे मामले में तो गृह मंत्री को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए और जेलर को बर्खास्त कर देना चाहिए। रविंद्र नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि ईमानदारी का चोला पहने कुछ लोग सीएम बनने से पहले कहते थे कि कोई भी भ्रष्टाचारी निकला तो पार्टी से निकाल दूंगा लेकिन सत्येंद्र जैन अभी भी स्वास्थ्य मंत्री बने बैठे हैं।
ठग सुकेश चंद्रशेखर ने आम आदमी पार्टी पर लगाए हैं ऐसे आरोप
महा ठग सुकेश चंद्रशेखर ने उपराज्यपाल को दिए लेटर में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर 50 करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया है और इसके साथ ही लिखा है कि केजरीवाल द्वारा उसे राज्यसभा की सीट ऑफर पर की गई थी।
सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा कि केजरीवाल ने उसे 30 और लोगों को लाने के लिए कहा था और 500 करोड़ रुपए जुटाने के लिए कहा था। जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी द्वारा लगाए गए आरोपों पर आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया है कि गुजरात विधानसभा चुनाव और दिल्ली एमसीडी को लेकर बीजेपी डरी हुई है इसलिए इस तरह के आरोप लगा रही।