उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने में कुछ महीने ही बाकी हैं। ऐसे में सभी पार्टियों ने चुनावी मैदान में उतरने के लिए कमर कस ली है। बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्रा अपने चुनावी दौरों के दौरान यह दावा कर रहे हैं कि यूपी में बसपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। इन्हीं तमाम विषयों को लेकर सतीश मिश्रा ने आज तक न्यूज़ चैनल से बात की थी।

उन्होंने दूसरे राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा था कि बसपा सुप्रीमो मायावती इन लोगों की तरह झोपड़ियों में नहीं जाती हैं, वह इन झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को पक्के मकानों में ले जाती हैं। उन्होंने कहा था कि मायावती की सरकार में मुफ्त घर दिए गए थे। बीजेपी सरकार पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा था कि इस सरकार की तरह हमने काम नहीं किया था। इन्होंने तो केवल हमारी नकल की है लेकिन उसे सही से कर नहीं पाए।

2019 लोकसभा चुनाव में मायावती और अखिलेश यादव का गठबंधन कमाल क्यों नहीं कर पाया : इस पर सतीश मिश्रा ने कहा था कि बहुजन समाज पार्टी अब किसी के साथ गठबंधन करने वाली नहीं है क्योंकि हमारे समर्थक कहते हैं कि यह सभी पार्टियां हमारे मान सम्मान को ताक पर रखने का काम करती हैं। उन्होंने हाथरस रेप कांड को लेकर कहा था कि उस समय तो मीडिया को भी वहां से खदेड़ दिया गया था।

अखिलेश के साथ आए चंद्रशेखर तो बिगड़ेगा मायावती का खेल, बीजेपी भी कस रही है गठबंधन के पेंच

अपनी बात को बढ़ाते हुए सतीश मिश्रा ने कहा था कि बीजेपी बहुत पीछे है, हमारी लड़ाई उनसे नहीं है। आप के कुछ बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ दी, जिससे बीएसपी की टीम बहुत कमजोर हो गई है? सतीश मिश्रा ने कहा था कि जिन्होंने पार्टी छोड़ी है, उनका बैकग्राउंड आप देख लीजिए कि वह कहां से आए थे। उन नेताओं को किसने रास्ता दिखाकर आगे बढ़ाया था। जो भी बीएसपी छोड़कर जाता है उसका कुछ सालों बाद अता – पता नहीं लगता है।

चंद्रशेखर आजाद जैसे लोग आपकी पार्टी के खिलाफ क्यों खड़े हो रहे हैं : इसके जवाब में सतीश मिश्रा ने कहा था कि इन लोगों को तो ऐसे ही खड़ा कर दिया जाता है, विरोधी पार्टियां इस तरह के लोगों को लेकर आती हैं। इस तरह के कितने लोग आते-जाते रहते हैं, लेकिन जो बीएसपी के साथ जुड़े हैं वह पूरी तरह से अडिग हैं। जानकारी के लिए बता दें कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा है कि हमारी प्राथमिकता है, हम बीएसपी के साथ गठबंधन करें।