बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपना बिखरा हुआ घर संभाल लें, राहुल गांधी का मुझे सीएम बनाने का बयान गलत है। दरअसल, राहुल गांधी ने कहा था कि यूपी चुनाव के दौरान वह बसपा के साथ गठबंधन करना चाहते थे लेकिन मायावती ने कोई जवाब नहीं दिया था। इसी को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने जवाब दिया।
रागिनी नायक का ट्वीट : कांग्रेस प्रवक्ता ने मायावती पर तीखा प्रहार करते हुए लिखा की जब यूपी भाजपा के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने मायावती जी को ‘वेश्या से बदतर’ कहा था। तक कांग्रेस और राहुल गांधी जी ने मायावती का साथ दिया। उसी भाजपा के साथ चुनावी सांठगांठ कर मायावती जी ने उन सभी दलित भाई बहनों की पीठ में छुरा घोंपा है। जो अपने उत्थान के लिए उनसे आस लगाए थे।
यूजर्स के रिएक्शन : सूरत सिंह नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि जब समाजवादी पार्टी के लोगों ने मायावती के साथ घटिया हरकतें की थी तो राहुल गांधी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ 2017 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन क्यों किया था? मनीष पांडे नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि मायावती का उत्थान होगा या नहीं.. ये नहीं पता लेकिन एक बात तो तय है कांग्रेस का उत्थान अब कभी नहीं होगा।
राहुल गांधी और मायावती के बयान : कांग्रेस सांसद ने हाल में ही दावा किया कि उन्होंने बीएसपी चीफ मायावती को उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने का ऑफर दिया था लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए मायावती ने कहा कि उन्हें बसपा पर कमेंट करने से पहले अपने घर में झांकना चाहिए। अपने बिखरे घर को तो संभाल नहीं पा रहे हैं, हम पर कटाक्ष कर रहे हैं।
बीजेपी के दयाशंकर सिंह ने मायावती पर की थी विवादित टिप्पणी : बलिया से बीजेपी के विधायक व यूपी सरकार में मंत्री रहीं स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह ने 2016 में मायावती पर विवादित बयान दिया था। दयाशंकर सिंह द्वारा मायावती पर की गई टिप्पणी को लेकर उस समय सियासत तेज हो गई थी।