Jeevansathi Ad Campaign: मैट्रिमोनियल साइट जीवनसाथी डॉट कॉम फिर एक बार अपनी क्वर्की एड कैंपेन के कारण इंटरनेट पर छाया हुआ था। आनलाइन लाइफ पार्टनर ढूंढने में मदद करने वाला ये साइट पिछले साल भी अपने एड कैंपेन को लेकर चर्चा में था। उस ऐड कैंपेन में कंपनी ने 90s किड को टारगेट करते हुए पूरा कंटेंट तैयार किया था।

ऑटो-रिक्शा का ऐड के लिए इस्तेमाल

हालांकि, इस बार कैंपेन किसी स्पेसिफिक एज ग्रुप नहीं, बल्कि सभी कुंवारे लोगों को ध्यान में रख कर बनाया गया है। नए ऐड कैंपेन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक ऑटो-रिक्शा का प्रयोग मैट्रिमोनियल साइट के प्रचार के लिए किया गया है।

यह भी पढ़ें – शादी से पहले शख्स ने बीमार मंगेतर को दिया ये प्यारा सरप्राइज, खुशी से खिल उठा दुल्हनिया का चेहरा, VIRAL VIDEO

वीडियो में दिख रहा है कि ऑटो-रिक्शा के पीछे लिखा है, “भैया एक जीवनसाथी दिखे तो रोक देना।” यही नहीं, पूरा ऑटो ही ऐसे क्वर्की पंच लाइन से भरा पड़ा है जिसमें- सिंगल लोगों के लिए फ्री राइड, किसी ऐसे शख्स के साथ रहो जिसके साथ ऑटो भी मर्सिडीज लगे, गाड़ी के आइने में दिख रहा शख्स जीवनसाथी मेटिरियल है और मीटर से चलो सोसाइटी के कहने से नहीं, शामिल है।

यह भी पढ़ें – ‘बारात कब निकलेगी…’, शादी से बच रहे 90s किड को Jeevansathi का मजेदार रिमांइडर, यूजर्स बोले – ये तो बुआ वाली हरकत है

ऑटो रिक्शा का वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। यूजर्स इस अनोखे ऐड कैंपेन के देखकर रिएक्ट करने पर विवश हो गए हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों ने फनी कमेंट्स की बाढ़ ला दी है। कुछ इस मार्केटिंग टेक्निक की तारीफ भी करते दिखे।

एक यूजर ने लिखा, “मार्केटिंग आइडिया एकदम क्रेजी है। मुझे तो बहुत पसंद आया।” दूसरे ने लिखा, “जिसे मिलना होता है मिल ही जाता है उसे रोड पीआर ढूंढ़ना नहीं पड़ता।” वहीं, एक अन्य ने लिखा, “व्यापार बढ़ाने का अच्छा तरीका… वाकई शानदार तकनीक है।”

गौरतलब है कि कंपनी ने पिछली बार दिल्ली में बिलबोर्ड और पोस्टर्स लगाए थे, जिसकी तस्वीर वायरल हो गए थे। वायरल हो रहे पोस्टर की तस्वीर में से एक में लिखा था, ” डियर 90s किड, बैंड वाले इंतजार कर रहे हैं, आपकी बारात कब निकलेगी?” दूसरे में लिखा था, “डियर 90s किड, अब तो इस बिल बोर्ड ने भी सेहरा पहल लिया, तुम कब पहनोगे?” एक अन्य में लिखा था, “डियर 90s किड, अब तो ये बिलबोर्ड भी मंडप में बैठ गया है, तुम कब बैठोगे?”