Mathura Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों मथुरा से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो ऐसा है जिसे देखकर लोग पहले तो विश्वास नहीं कर पा रहे, फिर बार-बार देखकर सिर पकड़ लेते हैं। मामला एक ई-रिक्शा चालक से जुड़ा है, जिसने जिंदगी और मौत के बीच ऐसा फैसला लिया कि हर कोई हैरान रह गया।

ई-रिक्शा में छिपकर बैठा हुआ था सांप

वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम दीपक राजपूत बताया जा रहा है। वह मथुरा के लक्ष्मी नगर इलाके में रहते हैं और रोजी-रोटी के लिए ई-रिक्शा चलाते हैं। बताया जा रहा है कि दीपक शाम के समय अपने ई-रिक्शा से मथुरा से वृंदावन की ओर जा रहे थे। रास्ते में उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि उनके साथ कुछ ऐसा होने वाला है, जो सोशल मीडिया पर सनसनी बन जाएगा।

दरअसल, उनके ई-रिक्शा में एक सांप छिपकर बैठा हुआ था। सफर के दौरान अचानक उस सांप ने दीपक के हाथ में डस लिया। आमतौर पर ऐसी स्थिति में कोई भी घबरा जाता, चीख-पुकार मच जाती या तुरंत मदद की तलाश होती। लेकिन दीपक ने जो किया, उसने सबको चौंका दिया।

इंसानी बच्चों की तरह झूला झूलते दिखे नन्हे बंदर, वायरल वीडियो देख लोग बोले- हमारे बच्चे तो फोन में बिजी हैं

सांप के डसने के बाद उन्होंने न तो हंगामा किया और न ही उसे मारने की कोशिश की। बल्कि सांप को पकड़कर सीधे अपनी जेब में रख लिया और खुद अस्पताल जाने के लिए निकल पड़े। रास्ते में जब पुलिस ने उन्हें रोका और पूछताछ की, तब दीपक ने बिना किसी डर के जेब से सांप निकालकर पुलिस को दिखा दिया।

यहां देखें वायरल वीडियो –

यह नजारा देखकर पुलिसकर्मी भी कुछ पल के लिए सन्न रह गए। सांप को जेब में रखकर अस्पताल जाने की बात सुनकर हर कोई हैरान था। वीडियो में दीपक का आत्मविश्वास और बेखौफ अंदाज साफ देखा जा सकता है।

चालू स्कूटर पर बच्चों को छोड़ना कितना खतरनाक? वायरल वीडियो देख दहल जाएगा दिल; भूलकर भी न करें ये गलती

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कोई इसे हिम्मत की मिसाल बता रहा है तो कोई कह रहा है—“भाई, इतना भी कूल नहीं बनना था।” कई यूजर्स ने इसे लापरवाही बताया, तो कुछ ने दीपक की सूझबूझ और साहस की तारीफ की।

फिलहाल यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और एक बार फिर साबित कर रहा है कि दुनिया में वाकई कैसे-कैसे लोग होते हैं!