22 अप्रैल को देश के गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह मध्य प्रदेश के दौरे पर थे। भोपाल में एक रोड शो करने के बाद अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था। हालांकि अब खबर सामने आ रही है कि अमित शाह के दौरे के कारण कई स्कूलों को बंद कर दिया गया था और विपक्ष अब इस पर तंज कस रहा है।
एनडीटीवी के पत्रकार अनुराग दवारी ने अखबार में छपी खबर को शेयर किया है। जिसमें साफ-साफ लिखा है कि अमित शाह के दौरे के कारण कई प्राइवेट स्कूलों ने या तो अवकाश घोषित कर दिया या फिर जल्दी छुट्टी कर दी। 22 अप्रैल को खबर को साझा करते हुए अनुराग दवारी ने लिखा कि “आज मप्र के लिए सौभाग्य है कि गृहमंत्री अमित शाह भोपाल आ रहे हैं। शायद इसी वजह से बच्चे घर में बैठकर थाली बजाएंगे क्योंकि बगैर किसी आदेश के भी लगभग सारे स्कूल बंद हैं। हम देश ही ऐसा बनाएंगे जहां रीढ़ ही ना हो, जय हिंद।”
इसी खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि “यही तो है भाजपा के विकास का मॉडल।” अब लोग भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। देवेंद्र पटेल नाम के यूजर ने दिग्विजय सिंह को जवाब देते हुए लिखा कि ‘हमें याद है कि आपका कार्यकाल मात्र 1 घंटे बिजली, सड़कों का बुरा हाल और बहुत सी परेशानियां थीं, आप तो रहने ही दो।’
दिनेश यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘झूठ बोलने में भारतीय जनता पार्टी वालों का कोई सानी नहीं है। संघ की पाठशाला में यही सिखाया जाता है कि झूठ बोलो, बार-बार बोलो, जोर-जोर से बोलो। इसी तर्ज पर ऐसे ही अच्छे दिन आएंगे, अच्छे दिनों का झांसा दिया था।’ विनोद कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘दिग्विजय सिंह जी, मोदी जी ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं को भी मन्दिर में जाने के लिए मजबूर कर दिया।’
आदित्य नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अगर राहुल गांधी की किसी सभा के कारण स्कूल बंद होता है तो यही ट्वीट करेंगे क्या?’ आशीष यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पहले किसी नेता के आने पर सड़क और ट्रैफिक ही बंद होता था, अब स्कूल भी बंद होने लगे! कुछ दिन मे पूरा शहर ही न बंद होने लगे।’