दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के एक कार्यक्रम में पहुचें थे। जहां उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने जनता से पूछा कि जो लोग बेरोजगार हैं, वो हाथ उठाए। किसी ने इस बात पर हाथ नहीं उठाया। उनका वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) ने निशाना साधा। जिस पर आम सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) ने भी कई तरह के कमेंट किये हैं।
अरविन्द केजरीवाल ने कही यह बात
दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल ने जनता से कहा,”आप लोगों में से कौन-कौन बेरोजगार हैं? जरा हाथ उठाकर बताना, जो – जो यहां पर बेरोजगार हैं, वो हाथ उठा लें।” केजरीवाल की बात पर हजारों की संख्या में बैठी जनता में से किसी ने हाथ नहीं उठाया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मेरी भाषा लोगों को समझ नहीं आ रही है, वरना बेरोजगार तो बहुत लोग हैं।
मनोज तिवारी ने दिल्ली सीएम पर बोला साधा निशाना
मनोज तिवारी ने दिल्ली सीएम का वीडियो शेयर करते हुए उनपर निशाना साधा। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा,”विधानसभा में बत्तमीजी की भाषा। AAP सरकार में भ्रष्टाचार की भाषा, और यहां तेलंगाना में झूठ की भाषा। तेलंगाना की जनता ने आप को आईना दिखाया। इसलिये एक भी हाथ ना उठा।”
सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन
@ArvindD8 नाम के एक यूजर ने लिखा कि भाई अपनी बेइज्जती कौन करवाता है, ये तो गजब की ही सीएम हैं। @randhee432 नाम के एक ट्विटर हैंडल से चुटकी लेते हुए लिखा गया- ये पंजाब और दिल्ली नहीं है साहब, जो आपकी फालतु बातों को तरजीह देगा। यहां कायदे की बता होती है। @FilmsTolee नाम के एक यूजर ने कमेंट किया,”अपने को बचाने के लिए कह रहे हैं कि जनता को हिंदी नहीं समझ आ रही, अरे आपकी बात समंझने लायक ही नहीं है सर।”
जानकारी के लिए बता दें कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) की एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Delhi CM Arvind Kejriwal), पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann), केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan), समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता डी. राजा (D. Raja) शामिल हुए।