मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) का एक चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) सोशल मीडिया (Soial Media) पर सामने आया है। इस वीडियो में सत्येंद्र जैन आराम से मालिश करवाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आते ही बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) निशाना साधने लगी। जिस पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने जवाब दिया तो लोगों ने ट्रोल (Troll) कर दिया।

वायरल वीडियो पर मनीष सिसोदिया ने किया ऐसा ट्वीट

सत्येंद्र जैन के वायरल वीडियो (Viral Video) का बचाव करते हुए मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट (Tweet) किया। जिसमें उन्होंने लिखा, “सत्येंद्र जैन के स्पाइन-इंजरी के दो ऑपरेशन हुए हैं, उनको डॉक्टर ने रेगुलर फ़िज़ियोथेरेपी बताई है। कोविड के बाद से उनके lungs में patch है जो अभी ठीक नहीं हुआ है। किसी आदमी की बीमारी और उसको दिए जा रहे इलाज का मज़ाक़ बनाने की सोच ही बहुत घटिया है।” दिल्ली के डिप्टी सीएम के इस ट्वीट पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

लोगों के रिएक्शन

बीजेपी नेता ज्ञान तिवारी ने कमेंट किया कि, “स्पाइन सर्जरी की बात 23 सितंबर की है, जबकि मसाज वीडियो 13 सितंबर का है, इसके भ्रष्टाचार में तुम्हारा और केजरीवाल का कितना हिस्सा है।” दिलीप मंडल ने लिखा कि लेकिन रामलीला मैदान और जंतर मंतर से तो दस साल पहले ये कहा गया था कि भ्रष्टाचार में पकड़े जाने पर नेता बीमार होकर अस्पताल चले जाते हैं, ताकि जेल की मुश्किलों से बच सकें। मनमोहन सिंह, लालू यादव से लेकर शरद पवार, शीला दीक्षित और डीएमके नेताओं के बारे में क्या नहीं बोला गया था।

जितेंद्र शर्मा नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि, “शायद जेल मैनुअल के हिसाब से बीमार कैदी को जेल अस्पताल में रखा जाता है। लॉकअप में मसाज (फिजियोथेरेपी) नहीं दी जाती।” पूजा शर्मा नाम की एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा – lungs के इलाज में फिजियोथेरेपी कौन कराता है? प्रकाश तिवारी नाम के एक यूजर ने सवाल किया कि क्या तिहाड़ जेल में बंद सभी कैदियों के आवश्यकतानुसार ऐसी सुविधाएं मिल रही हैं? मजाक कोई और नहीं बल्कि आप लोग खुद बना रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि सत्येंद्र जैन के वायरल वीडियो पर बीजेपी का कहना है कि जेल मंत्री का जेल के अंदर का ट्रीटमेंट सब बताता है कि क्या चल रहा है। वहीं, सत्येंद्र जैन के वायरल वीडियो पर विवाद बढ़ता देख आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से सफाई देते हुए कहा गया कि उन्हें शारीरिक रूप से कई समस्याएं हैं, ऐसे में हर तरह के इलाज के लिए अदालत ने आदेश दिए थे।