गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में हुए चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। अब तक की मतगणना में जामनगर उत्तर विधानसभा सीट पर, बीजेपी बढ़त बनाये हुए, AAP पीछे चल रहीं है। 2017 गुजरात विधान सभा चुनावों में जामनगर उत्तर विधानसभा सीट BJP के खाते में गयी थी। शुरुआती रुझानों में भाजपा जहां बहुमत से कहीं आगे निकल गई है वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का बुरा हाल है। इस बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने ट्वीट किया तो लोगों ने ट्रोल (Troll) कर दिया।
मनीष सिसोदिया ने किया ऐसा ट्वीट
वोटों की गिनती के बीच मनीष सीसोदिया ने ट्वीट किया कि,”गुजरात की जनता के वोट से आम आदमी पार्टी आज राष्ट्रीय पार्टी बन रही है। शिक्षा और स्वास्थ्य की राजनीति पहली बार राष्ट्रीय राजनीति में पहचान बना रही है। इसके लिए पूरे देश को बधाई।”
बीजेपी नेता ने किया कटाक्ष
मनीष सिसोदिया के ट्वीट पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कटाक्ष किया है। उन्होंने सिसोदिया के ट्वीट पर लिखा,”IB की रिपोर्ट बताओ शराब मंत्री। केजरीवाल के एक एक झूठ पर गुजरात के लोग लात मार रहे हैं। गुजरात में देशद्रोही , हिंदू द्रोही , झूठे और चोरों की ज़मानत ज़ब्त हो रही है।” बीजेपी नेता अतुल कुमार ने तंज कसते हुए कमेंट किया कि कुछ दिन में आपके सारे राष्ट्रीय नेता जेल में होंगे। अगर दिल्ली सरकार का education मॉडल इतना अच्छा है तो AAP, मनीष सिसोदिया के 4 में से तीन वार्ड में कैसे हार गई? अगर दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लिनिक इतने अच्छे है तो सतन्द्र जैन के तीनो वार्ड से AAP कैसे हार गई?
Himachal Pradesh Election Result Update । Gujarat Vidhan Sabha Chunav Result News Updates । By-Election Assembly Election Results । Gujarat Himachal Assembly Election Results 2022 Live Updates
लोगों ने की खिंचाई
@arvishyadav505 नाम के एक एक यूज़र ने कमेंट किया कि भाई थोड़ा ठहर ना…सबको पता है…परिणाम आने के बाद ” ट्यून ” चेंज करने वाले है। @sushant_gosain नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया – सिसोदिया जिनके इस ट्वीट को कृपया इग्नोर किया जाए। ये सदमे में किया गया ट्वीट है। @AtulPan88535436 नाम के ट्विटर अकाउंट से सवाल किया गया,”अरे केजरीवाल तो जीत लिख कर आए थे, उसका क्या हुआ?”
@Satendr42 ट्विटर यूज़र ने कमेंट किया कि बीजेपी की B टीम गुजरात में BJP की सरकार बनवाने में सफल। @dksabkehai नाम के एक यूज़र ने चुटकी लिखते हैं कि दिल बहलाने के लिये ये ख्याल अच्छा है। @ArvindKumarBJP7 नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया – सुना है कि अभी थोड़ी देर बाद ट्वीट करेंगे कि EVM हैक हो गयी थी।