Gujarat Election Result Update: 8 दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। ऐसे में मतगणना से पहले हार्दिक पटेल ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि गुजरात (Gujarat) में एक बार फिर से भाजपा (BJP) की सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि ईवीएम (EVM Counting) के खुलने पर सबकुछ साफ हो जाएगा। हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने दावा किया कि भाजपा इस बार गुजरात में 135-145 सीटें जीतेगी।
Gujarat Chunav Results- मंत्री बनाए जाने पर क्या बोले हार्दिक पटेल:
वहीं जब हार्दिक पटेल से पूछा गया कि राज्य में अगर भाजपा की सरकार बनती है तो क्या मंत्री पद मिलने की बात हुई है? इसपर हार्दिक पटेल ने कहा कि फाइनल नतीजे आने दीजिए, आप लोगों ने पहले से ही सुपारी ले रखी है क्या? वहीं हार्दिक पटेल ने भाजपा शासन (BJP Government) को लेकर कहा कि राज्य में बीते कई सालों में दंगे नहीं हुए हैं, शांति है और इसीलिए भाजपा फिर से वापसी करेगी।
Gujarat Election 2022 से पहले हार्दिक पटेल ने थामा था भाजपा का दामन:
गौरतलब है कि पाटीदार आरक्षण आंदोलन करने वाले हार्दिक पटेल ने 12 मार्च 2019 को कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी। कांग्रेस में हार्दिक पटेल प्राथमिक सदस्यता लेने से लेकर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बने। हालांकि कांग्रेस (Congress) में उनका सफर 16 महीनों तक ही रहा। वहीं गुजरात चुनाव 2022 के पहले ही हार्दिक पटेल ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया। उनके भाजपा में शामिल होने के दौरान गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल भी मौजूद थे। वहीं भाजपा ने हार्दिक पटेल को गुजरात में वीरमगाम सीट (Viramgam constituency) से चुनावी मैदान में उतारा है।
Himachal Pradesh Election Result Update । Gujarat Vidhan Sabha Chunav Result News Updates । By-Election Assembly Election Results । Gujarat Himachal Assembly Election Results 2022 Live Updates
मालूम हो कि गुजरात की 182 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव हुए। जिसके नतीजे 8 दिसंबर को सामने आ रहे हैं। वहीं पिछले (2017) विधानसभा चुनाव के नतीजों को देखें तो भाजपा को 99 सीटें मिली थीं और कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं।