दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के लॉकर में सीबीआई के अधिकारियों ने मंगलवार को गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर चार स्थित पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच में तलाशी ली। इस पर मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान बताया कि तलाशी के दौरान मेरे घर में कुछ नहीं मिला है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर भी तंज कसा।

मनीष सिसोदिया का बयान

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने विधानसभा में संबोधन के दौरान कहा कि मेरे लॉकर में सीबीआई को सिर्फ 70 से 80 हजार रुपए का सामान मिला। इस तरह मुझे क्लीन चिट मिल गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मीडिया में चलाया जा रहा है कि लॉकर से प्रॉपर्टी के कागज मिले, इस तरह की बात कहने वाले लोग दिखाएं कि कौन से कागज मिले हैं। मीडिया के साथियों से अपील है कि वह सच के साथ रहें।

जेपी नड्डा पर कसा तंज

मनीष सिसोदिया ने जेपी नड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मेरे द्वारा बताई गई बात नहीं समझ में आ रही है तो अपनी सीबीआई से पूछ लें, जिसको इन्होंने भेजा था। भाजपा पर निशाना साधते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं ने बोला कि अरविंद केजरीवाल आप सवालों के जवाब नहीं दे रहे हैं। हमने हर सवाल का जवाब दिया है और अब इनके पास सवाल ही नहीं बचे हैं। हम झूठ का जवाब कैसे दे सकते हैं।

यूजर्स के रिएक्शन

सुभाष नाम की एक यूजर ने लिखा कि आम आदमी पार्टी एक कट्टर ईमानदार पार्टी है, इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखकर भाजपा वाले घबराए हुए हैं। जितेंद्र सिंह नाम के एक यूजर ने पूछा, ‘ इतने छोटे गोल्ड को रखने के लिए लॉकर की क्या जरूरत है?’ विजय नाम के एक यूजर लिखते हैं – सूत्रों से एक दिन पहले ही पता चल गया था कि ऐसा ही कुछ होने वाला है। अतुल सिंह नाम के एक यूजर लिखते हैं – 70 से 80 हजार रुपए के सामान के लिए लॉकर कौन रखता है? दिल्ली इतना अनसेफ है क्या?

राजेश कृष्ण नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा – मुझे तो लग रहा था कि मनीष सिसोदिया जी के बैंक लॉकर से मोदी जी की खोई हुई बीए की डिग्री मिल जाएगी। अजय कुमार नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि तो फिर अन्ना हजारे के सवालों का जवाब दे दीजिए। संजय सिंह नाम के एक यूजर लिखते हैं कि अगर सीबीआई बताकर नहीं आई होती तो लॉकर से बहुत कुछ मिल गया होता। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के आबकारी नीति में हुए घोटाले को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई ने हाल में ही छापा मारा था।