कांग्रेस का महाअधिवेशन 24, 25, 26 फरवरी को छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित किया गया था। अंतिम दिन यानी 26 फरवरी तमाम नेताओं ने मोदी सरकार पर हमले किये, अपनी सरकार की उपलब्धियों पर बात की। 26 फ़रवरी को ही CBI ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी खबरें हर टीवी चैनल पर चल रही थीं। इसी पर कांग्रेस नेता उदित राज ने सवाल उठाया है।

क्या बोले कांग्रेस नेता उदित राज ?

महाअधिवेशन के आखिरी दिन, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता उदित राज ने सवाल उठाया है। उदित राज ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस अधिवेशन की गूंज को दबाने के लिए मनीष सिसोदिया का गिरफ़्तारी का दिन चुना। इस तरह से एक तीर से दो निशाना बीजेपी ने साधा। सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@arpitalokmishra यूजर ने लिखा कि Oh! असली खेल तो ये था, सिसोदिया तो बेवजह गिरफ्तार हुए? एक यूजर ने लिखा कि आपके पार्टी का वोट आम आदमी पार्टी वाले खा लेते हैं, इससे तो आपको ख़ुशी होनी चाहिए। @Bajranglalmish3 यूजर ने लिखा कि कांग्रेस अब बीते जमाने की बात हो गई है क्योंकि अब कांग्रेस का सच देश के सामने आ चुका है। @raj_goyal12 यूजर ने लिखा कि सही कह रहे हो मेरा भी संडे खराब करने का बीजेपी का प्लान था।

@inquisitive_raj यूजर ने लिखा कि अरे वाह उदित जी, आप तो सारा षडयंत्र ही समझ गए… क्या दिमाग पाया है। अब तो राहुल बाबा के ” सत्ता ” वाले सत्याग्रह को तो कोई रोक नहीं पाएगा… जाइए महाराज जाकर बताइए जल्दी उन्हें, कहीं फिर श्रीनगर न निकल जाएं एक यूजर ने लिखा कि गिरफ्तार तो होना ही चाहिए था, अगर भ्रष्टाचार किया है तो ऐसा होना लाज़मी हैं मगर टाइमिंग को देख इस बात से इनकार भी नहीं किया जा सकता।

बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को CBI ने गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। इसके खिलाफ आप कार्यकर्ता दिल्ली से लखनऊ, भोपाल-नागपुर तक देशभर में सड़कों पर उतरकर केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, वहीं कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को पांच दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है।