पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के अमरोहा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स गाड़ी में पेट्रोल भरने के बाद पेट्रोल पंप पर ही गाड़ी को पेट्रोल से धोता नजर आया था। वीडियो जब वायरल हुआ तो सोशल मीडिया पर लोगों कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शख्स को गिरफ्तार कर लिया था। अब एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के ही नॉएडा से सामने आया है।

नोएडा के बुजुर्ग का वीडियो वायरल

नोएडा के एक बुजुर्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग अपनी कार में खुद ही पेट्रोल भरता नजर आ रहा है। इसके बाद बुजुर्ग टंकी ओवरफ्लो कर देता है और पेट्रोल नीचे गिराने लगता है। ऐसा गलती से नहीं बल्कि जानबूझकर किया गया है, वीडियो देखने पर साफ पता चल रहा है कि शख्स रील्स बनाने के लिए पेट्रोल को पंप पर बर्बाद कर रहा है।

लोगों ने की कार्रवाई की मांग

पेट्रोल पंप पर इस तरह की हरकत जानलेवा हो सकती है, यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखने के बाद बुजुर्ग पर भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि ऐसी हरकतों पर लगाम लग सके। इस वीडियो पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘सिर्फ युवा ही नहीं, बुजुर्गों पर भी चढ़ा है रील बनाने का नशा। अपने खुशी एवं झूठी पब्लिसिटी के लिए आमजन के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इनको ये नहीं पता है कि कितना बड़ा हादसा हो सकता है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘हमें तो पेट्रोल पंप वाले फोन तक नहीं चलाने देते और इनको पेट्रोल बहाने दे रहे हैं। पेट्रोल पंप के मालिक पर भी कार्रवाई हो।’

नितिन ने लिखा, ‘इस तरह से आग लगने की संभावना अधिक होती है जिससे बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। यूपी पुलिस आपसे उम्मीद है कि इन रीलबाजों को तमीज सिखाएं।’ नीरज नाम के यूजर ने लिखा, ‘यही लोग कल कहते चलेंगे कि पेट्रोल ,डीज़ल बहुत महंगा है सरकार कुछ नहीं कर रही।’

वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा पुलिस इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। जल्द ही कार्रवाई की जा सकती है।