देश में लगातार वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ती जा रही है हालांकि लोग इस ट्रेन को लेकर कंफ्यूजन में हैं। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं कि परिजन को बैठाने जब कोई वंदे भारत ट्रेन में घुसा तो बाहर नहीं निकल पाया और दरवाजा बंद हो गया। ऐसे में उन्हें मजबूरन अगले स्टेशन तक यात्रा करनी ही पड़ा। दरअसल वंदे भारत ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे हैं, जिन्हें ट्रेन के चलने से पहले बंद कर दिया जाता है।

अब मध्य प्रदेश के भोपाल से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां स्टेशन पर खड़ी वंदे भारत ट्रेन में एक शख्स पेशाब करने घुस गया लेकिन जब वह वंदे भारत ट्रेन के टॉयलेट से निकला तो परेशान हो गया क्योंकि ट्रेन स्टेशन से निकल चुकी थी और दरवाजे भी बंद हो चुके हैं।

शख्स का नाम अब्दुल कादिर है, जो भोपाल से हैदराबाद जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान उसे टॉयलेट जाना था तो सामने वंदे भारत ट्रेन खड़ी थी। अब्दुल वंदे भारत ट्रेन के टॉयलेट में घुस गया और इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी। अब्दुल ने ट्रेन में मौजूद टीटीई और सुरक्षाकर्मियों से ट्रेन रुकवाने और दरवाजा खोलने की अपील की लेकिन ऐसा हुआ नहीं, बल्कि उस पर जुर्माना लगा दिया गया।

दरअसल वंदे भारत ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने पर अब्दुल पर 1200 रुपए की फाइन लगा दी गई। इसके बाद वह उज्जैन से वापस भोपाल आया। उसे पहले से निर्धारित ट्रेन भी छोड़नी पड़ी और फिर दूसरी ट्रेन बुक कर हैदराबाद जाना पड़ा। इसमें उसके लगभग 6 हजार रुपए खर्च हो गये।

ऐसा नहीं कि इस तरह का कोई पहला मामला सामने आया है। इससे पहले जिस दिन रांची से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू की गई थी तो गया में एक नेता जी फोटो खिंचवाने ट्रेन में चढ़ गये। इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी, उन्हें अगले स्टेशन से वापस गया जाना पड़ा था।

बता दें कि वंदे भारत ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे हैं, जिन्हें ट्रेन के चलने से पहले बंद कर दिया जाता है। अगली बार जब भी आप वंदे भारत में चढ़े तो समय पर उतर जाएं। वरना जुर्माना भरकर मजबूरन यात्रा करनी पड़ेगी।